Thursday, October 23, 2025
27 C
Surat

चित्रगुप्त पूजा 2025: भाई दूज के बाद होती है चित्रगुप्त पूजा, खुल जाएंगे तरक्की के सारे रास्ते, जानें मान्यता और विधि


Last Updated:

भाई दूज के दिन भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन श्रद्धालु कलम-दावात की पूजा कर ज्ञान, बुद्धि और लेखन में आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मान्यता है कि चित्रगुप्त जी की आराधना से न केवल शिक्षा और व्यापार में उन्नति होती है, बल्कि जीवन में सफलता और संतुलन भी प्राप्त होता है.

Local18

पांच दिवसीय दीपोत्सव में भाई दूज के दिन चित्रगुप्त जी की पूजा का विधान है. उन्हें मृत्यु के देवता यमराज के सहायक और समस्त जीवों के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाला माना जाता है.

Local18

महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य ने Local18 को बताया कि भाई दूज पर बहन के घर जाकर तिलक लगवाना और भोजन करना अकाल मृत्यु से रक्षा करता है. इसी कारण भगवान चित्रगुप्त की पूजा का विशेष महत्व है.

Local18

इस दिन कलम और दावात की पूजा भी की जाती है. इसे मस्याधार पूजा भी कहा जाता है. महंत स्वामी कामेश्वरानंद के अनुसार, यह विद्या, बुद्धि और लेखन में आशीर्वाद पाने का विशेष अवसर होता है.

Local18

कहा जाता है कि चित्रगुप्त जी कलम-दावात से समस्त जीवों के अच्छे-बुरे कर्मों का विवरण लिखते हैं. वे जीवन और मृत्यु का समय भी निर्धारित करते हैं, इसलिए इस दिन उनकी पूजा करने का विधान है.

Local18

इस दिन कलम-दावात, बही-खातों और लेखनी की पूजा की जाती है. महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य बताते हैं कि सही विधि से पूजा करने से लेखन और शिक्षा में उन्नति होती है और बाधाएं दूर होती हैं.

Local18

चित्रगुप्त पूजा से केवल शिक्षा और बुद्धि का ही आशीर्वाद नहीं मिलता, बल्कि व्यापार और व्यवसाय में भी तरक्की होती है. महंत स्वामी कामेश्वरानंद के अनुसार, साधक की सभी बाधाएं दूर होकर सफलता की राह खुलती है.

Local18

भाई दूज पर चित्रगुप्त जी की पूजा से जीवन में संतुलन और मानसिक शांति मिलती है. महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य बताते हैं कि यह पूजा विद्या, साहस, बुद्धि और लेखन के आशीर्वाद के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

चित्रगुप्त पूजा 2025: शिक्षा, बुद्धि और सफलता का पर्व, जानें रहस्य और महत्व

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img