Sunday, October 26, 2025
28 C
Surat

Mooli Ka Achar: अब ENO की नहीं पड़ेगी जरूरत, यह अचार रखेगा हाजमा सही, सर्दियों में जरूर करें ट्राई – Uttar Pradesh News


Last Updated:

सर्दियों में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए अचार का महत्व और भी बढ़ जाता है. घर पर बनाया गया मूली का अचार न केवल खाने को टेस्टी बनाता है, बल्कि पाचन शक्ति और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसे तैयार करना आसान है और सर्दियों में इसे खाने का आनंद दोगुना हो जाता है. आइए जानते है इसकी आसान रेसिपी…

सर्दियों में बनाएं मूली का टेस्टी अचार

सर्दियों के सीजन में अचार खाने के स्वाद को और भी बढ़ा देता है. अगर आप भी अपने खाने का स्वाद बढ़ाना चाहते हैं, तो घर पर मूली का टेस्टी अचार तैयार कर सकते हैं. यह सर्दियों में खाने का आनंद दोगुना कर देता है और इसे बनाने की रेसिपी भी बेहद सरल है.

अच्छी मूली को काटकर अचार के लिए करें तैयार

अगर आप सर्दियों में घर पर मूली का अचार तैयार करना चाहते हैं, तो सबसे पहले मार्केट से अच्छी और साफ मूली लेकर आएं. इसे पानी से अच्छे से धोएं. फिर मूली को गोल या लंबे आकार में काटें और पानी को सूखने के लिए थोड़ी देर रख दें.

घर के पिसे मसाले का करें प्रयोग

एक पैन में मेथी दाना और अजवाइन को हल्का भूनकर पीस लें. फिर कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें कटी मूली डालकर दो मिनट तक फ्राई करें, फिर गैस बंद कर दें. इसके बाद मूली में हींग, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और भुने हुए मसाले डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें. 

मूली में अच्छे से मिलाएं मसाले

मूली का अचार बनाते समय पैन में मसालों और मूली को अच्छे से मिला लें. इसके बाद अचार को ठंडा होने के लिए रख दें. जब अचार पूरी तरह ठंडा हो जाए, तो इसे किसी दूसरे बर्तन में भरकर स्टोर करें.

सर्दियों में खाएं ये मूली का अचार

इस मूली के अचार को तैयार करके आप सर्दियों में इसका आनंद ले सकते हैं. मूली हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होती है और इसका अचार पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है. इसलिए सर्दियों में इसका सेवन जरूर करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हाजमे के लिए बेहतरीन….. घर पर तैयार करें यह हेल्दी अचार, जानें आसान रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-easy-way-to-make-mooli-ka-achar-in-winter-to-enhance-taste-healthy-recipe-best-in-digestion-local18-ws-kl-9776512.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img