Sunday, November 2, 2025
25 C
Surat

तेल की एक बूंद नहीं, फिर भी स्वाद गज़ब! जानिए हरियाणा का यह पानी वाला मिर्च अचार कैसे बनता है


Last Updated:

251बिना तेल का पानी वाला मिर्च अचार हरियाणा का पारंपरिक स्वाद है—तीखा, खट्टा और तीन दिन में तैयार होने वाला यह अचार बेहद मजेदार लगता है. इसमें तेल बिल्कुल नहीं डाला जाता, फिर भी इसका स्वाद लाजवाब होता है. यह पेट के लिए फायदेमंद माना जाता है, पाचन को सुधारता है और हर मौसम में खाने का मजा कई गुना बढ़ा देता है.

Local18

हरियाणा में यह पानी वाला मिर्च का अचार बेहद पसंद किया जाता है. इसमें ज़रा भी तेल नहीं डाला जाता, फिर भी इसका स्वाद लाजवाब होता है. केवल तीन दिन में यह अचार तैयार हो जाता है और सर्दी–गर्मी, हर मौसम में उतना ही मजेदार लगता है.

Local18

इस अचार के लिए ताज़ी हरी मिर्च, बारीक राई, सौंफ, मेथी, हल्दी, हींग, नमक, सिरका और पानी की जरूरत होती है. इसमें कोई खास या महंगी सामग्री नहीं लगती, सब कुछ घर में आसानी से मिल जाता है. सस्ता होने के बावजूद इसका स्वाद नंबर वन रहता है.

Local18

मिर्चों को अच्छी तरह धोकर पूरी तरह सूखा लें. डंठल बिल्कुल न तोड़ें. हर मिर्च में हल्का-सा लंबा कट लगा दें, ताकि मसाला अंदर तक अच्छी तरह चला जाए. बस इतनी-सी तैयारी है, इसके बाद अचार झटपट तैयार हो जाता है.

Local18

राई, सौंफ, मेथी, जीरा, हल्दी, हींग और नमक को दरदरा पीस लें. अब पानी उबालें और उसमें मिर्च डालकर गैस बंद कर दें. दस मिनट बाद मिर्चों को निकाल लें. यह उबला हुआ पानी बाद में अचार में इस्तेमाल किया जाएगा.

Local18

अब हर मिर्च में प्यार से मसाला भर दें. फिर एक साफ और सूखे जार में सभी मिर्चें डाल दें. ऊपर से बचा हुआ मसाला भी डालें और फिर उबला हुआ ठंडा पानी तथा सिरका डालें, ताकि मिर्चें पूरी तरह पानी में डूब जाएं.

Local18

जार को कपड़े से ढककर दो–तीन दिन धूप में रख दें. अगर मौसम ठंडा हो तो चार–पांच दिन तक भी रख सकते हैं. जब पानी में हल्की खटास आने लगे और राई ऊपर दिखने लगे, तो समझ लें कि अचार बिल्कुल तैयार हो गया है.

Local18

यह अचार खाने में तो जबरदस्त होता ही है, साथ ही पेट के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. गैस, कब्ज और पाचन की दिक्कत को दूर करने में मदद करता है. चाहें तो इसका पानी भी पी सकते हैं—बिल्कुल गोलगप्पे के पानी जैसा मजा देता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

तेल ज़ीरो, स्वाद 100%! हरियाणा का यह मिर्च अचार क्यों हो गया इतना फेमस? जानिए


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-haryana-pani-wala-mirch-achar-taste-health-and-cheap-method-know-recipe-best-for-health-local18-ws-kl-9799469.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img