Sunday, November 2, 2025
25.5 C
Surat

Aligarh Famous Mutton Korma: देसी मसाल और शाही स्वाद, अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, फूड लवर्स की पहली पसंद


Last Updated:

Aligarh’s Famous Mutton Korma: अगर आप नॉनवेज के शौकीन हैं और शहर में एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहाँ मटन कोरमा का असली देसी स्वाद मिले, तो अलीगढ़ का गोल्डन रेस्टोरेंट आपके लिए परफेक्ट जगह है. दोदपुर मे स्थित यह रेस्टोरेंट अपने मसालेदार और मलाईदार मटन कोरमा के लिए मशहूर है. यहाँ का जायका इतना लाजवाब है कि एक बार खाने के बाद स्वाद ज़ुबान पर बस जाता है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

गोल्डन रेस्टोरेंट पिछले दो दशकों से अलीगढ़ के फूड लवर्स की पहली पसंद बना हुआ है. साफ-सुथरा माहौल, फैमिली फ्रेंडली स्पेस और खुशबूदार खाने की डिशेज़ यहाँ की पहचान हैं. लेकिन यहां जो डिश सबसे ज़्यादा चर्चा में रहती है, वो है मटन कोरमा. यह डिश न सिर्फ अलीगढ़ियों के दिल में जगह बना चुकी है बल्कि शहर से बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए भी ‘मस्ट ट्राय’ लिस्ट में शामिल है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

मटन कोरमा बनाने के लिए यहाँ के शेफ खास नुस्खा अपनाते हैं. ताज़ा मटन को पहले धीमी आँच पर प्याज, अदरक, लहसुन और देसी मसालों के साथ पकाया जाता है. इसके बाद इसमें दही, काजू और केसर की हल्की परत मिलाई जाती है, जिससे इसका रंग सुनहरा और स्वाद बेहद गाढ़ा बन जाता है. इस डिश की खासियत है कि इसमें तेल ज़्यादा नहीं होता, फिर भी इसका स्वाद शाही लगता है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

इसकी खुशबू इतनी लुभावनी होती है कि जैसे ही सर्वर प्लेट लेकर आता है, पूरा हॉल महक उठता है. मटन इतना नर्म होता है कि हल्के से छूने पर गल जाता है. ऊपर से छिड़का गया भुना प्याज़ और धनिया इसके स्वाद को और निखार देता है. इस डिश को आमतौर पर तंदूरी रोटी, रूमाली रोटी या स्टीम राइस के साथ परोसा जाता है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

गोल्डन रेस्टोरेंट के मटन कोरमे की सबसे खास बात इसकी सर्विंग स्टाइल है. पीतल की कटोरी में गरमा गरम मटन कोरमा, साथ में प्याज, नींबू और रायता यह कॉम्बो किसी भी फूड लवर के लिए बेहतरीन ट्रीट से काम नहीं है. स्टाफ का बिहेवियर भी काबिले तारीफ है, जो पूरे खाने के अनुभव को और भी यादगार बना देता है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

अगर बात कीमत की करें तो यह डिश पूरी तरह जेब-फ्रेंडली है. आधा प्लेट मटन कोरमा लगभग 220 रूपये में और पूरा प्लेट 400 रूपये मे मिल जाता है. वहीं, साथ में तंदूरी रोटी 20 रूपये और रायता 30 रूपये में उपलब्ध है. इतनी शानदार क्वालिटी और टेस्ट के मुकाबले यह कीमत बेहद वाजिब कही जा सकती है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

रेस्टोरेंट के शेफ का कहना है कि वे मसालों का मिक्स खुद तैयार करते हैं, जिसमें कोई केमिकल या रंग इस्तेमाल नहीं होता. इसी वजह से यहाँ का मटन कोरमा खाने के बाद भारीपन महसूस नहीं होता और स्वाद पूरी तरह नेचुरल रहता है. हफ्ते के खास दिनों में यहाँ लोगों की भीड़ लगी रहती है, खासकर शुक्रवार और रविवार को.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

कुल मिलाकर, गोल्डन रेस्टोरेंट का मटन कोरमा अलीगढ़ की शान बन चुका है. जो लोग सच्चे देसी फ्लेवर की तलाश में हैं, उनके लिए यह जगह एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. चाहे फैमिली डिनर हो या दोस्तों के साथ फूड टूर, यहाँ का मटन कोरमा हर मौके को स्पेशल बना देता है. खाने वाला दुबारा खाने ज़रूर आता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

देसी मसाल और शाही स्वाद, अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, फूड लवर्स की पहली पसंद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/aligarh-golden-restaurant-mutton-korma-food-lovers-first-choice-local18-9805489.html

Hot this week

Aaj ka ank Jyotish 3 November 2025 | 3 नवंबर 2025 का अंक ज्योतिष

Ank Jyotish 3 November 2025: आज का दिन...

तुलसी विवाह पर सुनें ये टॉप 10 बधाई गीत, चालीसा और आरती भी साथ – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=dYjta9i0ev4 Tulsi Vivah 2025 Badhai Geet Bhajan: तुलसी विवाह...

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 03 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 3...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img