देव दिवाली कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, तारकासुर के 3 बेटे थे, जिनका नाम तारकाक्ष, कमलाक्ष और विद्युन्माली था. इन तीनों ही राक्षसों को त्रिपुरासुर नाम से जाना जाता था. उन तीनों के पिता तारकासुर को भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र भगवान कार्तिकेय ने युद्ध में मार डाला था. उसे वरदान प्राप्त था कि वह शिव पुत्र के हाथों ही मारा जाएगा. तारकासुर के वध से उसके तीनों बेटे दुखी और बदले की भावना से भरे हुए थे.
उन तीनों तारकाक्ष, कमलाक्ष और विद्युन्माली ने ब्रह्म देव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की. ब्रह्म देव प्रकट हुए तो इन तीनों ने उनसे अमरता का वरदान मांगा. इस पर ब्रह्मा जी ने कहा कि जिसका जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु निश्चित है. ये वरदान नहीं दे सकते. कुछ और मांग लो.
इस पर तीनों भाइयों ने कहा कि जब वे तीनों एक सीध में हों, अभिजीत नक्षत्र हो और एक ही बाण से कोई तीनों को एक साथ मारे, तभी उनकी मृत्यु हो. ब्रह्म देव ने उनको यह वरदान दे दिया.
यह वरदान मिलने के बाद तारकाक्ष, कमलाक्ष और विद्युन्माली यानि त्रिपुरासुर अत्यंत शक्तिशाली हो गया. उसके तीनों लोकों में हाहाकार मचा दिया. त्रिपुरासुर का अत्याचार हर दिन बढ़ने लगा. उसने देवताओं को भी नहीं छोड़ा. उनको भी प्रताड़ित करने लगा. तीनों लोकों में सभी त्राहिमाम करने लगे.
फिर देवी और देवता भगवान शिव की शरण में गए. उन्होंने त्रिपुरासुर के अत्याचार से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की. भगवान शिव ने त्रिपुरासुर के वध का आश्वासन दिया.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने पृथ्वी को अपना रथ बनाया, सूर्य और चंद्रमा जिसके पहिए बने. भगवान विष्णु बाण बनें, मेरु पर्वत धनुष और वासुकी नाग उसकी डोरी बने. अभिजीत नक्षत्र में जब त्रिपुरासुर यानि तारकाक्ष, कमलाक्ष और विद्युन्माली एक सीध में आए तो महादेव ने उस धनुष और बाण से उसका वध कर दिया. त्रिपुरासुर का वध करने की वजह से भगवान शिव को त्रिपुरारी कहा गया.
तीनों लोकों को त्रिपुरासुर के अत्याचार से मुक्ति मिली. इसकी खुशी में सभी देवी और देवता शिव की नगरी काशी में गंगा में स्नान किया. शिव पूजा के बाद दीप जलाए. यही उत्सव देव दिवाली के नाम से प्रसिद्ध हुआ. मान्यताओं के अनुसार हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर सभी देवी और देवता दिवाली मनाने के लिए आते हैं. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहते हैं. आज भी हर साल काशी में गंगा के तट पर देव दिवाली मनाई जाती है.

                                    





