Last Updated:
Astro Tips for Happy Married Life : पति पत्नी के रिश्ते में एक पल प्यार देखने को मिलता है तो दूसरी तरह अचानक से तकरार भी देखने को मिलती है लेकिन कभी कभार यह तकरार और भरोसा कम हो जाता है, जिससे गृहस्थ जीवन में प…और पढ़ें

अगर पतियों में है ये कमजोरी तो पत्नि घर पर ही करें ये उपाय
हाइलाइट्स
- पत्नियां महादेव और माता पार्वती की पूजा करें.
- पतियों को फिरोजा रत्न धारण करने की सलाह दें.
- भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें.
पति पत्नी का संबंध भरोसे और विश्वास पर टिका हुआ होता है और यही गृहस्थ जीवन की गाड़ी के दो पहिया होते हैं. एक दूसरे के बिना साथ के सफल गृहस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. लेकिन अचानक से ऐसी समस्याएं आने लगती हैं, जिससे हंसता खेलता हुआ परिवार जंग का मैदान बन जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गृहस्थ जीवन में अगर पतियों की वजह से कोई समस्या चल रही है तो पत्नी घर पर ही कुछ ऐसे उपाय कर सकती हैं, जिससे रिश्ते में फिर से भरोसा कायम हो सकता है. आइए जानते हैं पतियों की कमजोरियों को दूर करने के लिए महिलाओं को कौन से ज्योतिष उपाय करने चाहिए…
इस उपाय से विश्वास होगा मजबूत
अगर पति ज्यादातर नाखुश नजर आता है या फिर जीवनसाथी की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है तो इससे वैवाहिक जीवन में कलह उत्पन्न हो सकती है. इसके लिए पत्नियां महादेव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करें और सोमवार का व्रत अवश्य करें. साथ ही इस मंत्र का सुबह शाम 108 बार जप अवश्य करें. ऐसा करने से दोनों के बीच फिर से विश्वास मजबूत होगा.
मंत्र
ऊँ क्लीं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पतिवेदनम्.
उर्वारुकमिव बन्धनादितो मुक्षीय मामृतात् क्ली ऊँ
इस उपाय से दांपत्य जीवन होगा मजबूत
कभी कभार ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति होने की वजह से पतियों में कामेच्छा कम होने लगती है और नपुंसकता आने लगती है, जिसकी वजह से पति पत्नी के दांपत्य जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके लिए पत्नियां शुक्रवार का व्रत रखें और पतियों को फिरोजा रत्न धारण करने की सलाह दें. अगर फिरोजा संभव नहीं हो पा रहा है तो आप हीरा, गोमेद या जर्कन भी धारण करवा सकती हैं. ऐसा करने से ना सिर्फ दांपत्य जीवन मजबूत होगा बल्कि धन संबंधित समस्या भी होगी दूर.
इस उपाय से दोनों के बीच बढ़ेगा स्नेह
पति अगर अक्सर घर पर बातों को छिपाता है या फिर खोया खोया रहता है, जिसकी वजह से दोनों के बीच स्नेह की कमी देखने को मिलती है तो पत्नियां भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें. साथ ही श्रीहरि को पीले रंग के फूल तो माता लक्ष्मी को लाल रंग के फूल भी अर्पित करें. साथ ही सातों दिन तक केसर की खीर का भोग लगाकर ईश्वर से प्रार्थना करें. ऐसा करने से दोनों के बीच स्नेह बढ़ेगा और खोया हुआ विश्वास भी वापस आएगा.
इस उपाय से वाणी में आएगी मधुरता
पति हमेशा अपशब्द बोलता है और बार-बार समाज और परिवार के आगे पत्नी का अपमान करता है तो पत्नियां रोज सुबह स्नान करने के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें और फिर घर में मंदिर में पूजा के समय शंख और घंटी बजाएं. पूजा के बाद बोल बोलकर 27 बार सुबह और 27 बार ही शाम को गायत्री मंत्र का जप अवश्य करें. साथ ही एक बार पति के साथ भोजन अवश्य करें. ऐसा करने से पति की वाणी में मधुरता आएगी और हर जगह आपको सम्मान भी देंगे.
इस उपाय से बुरी संगत होगी दूर
अगर पति बुरी संगत में फंसा हुआ है और शराब, सिगरेट और जुला जैसे अनैतिक कार्य भी करता है. साथ ही जो भी कार्य करता है तो उसमें असफलता मिलती है तो पत्नियां 32 पूर्णिमा तक व्रत रखें और आप यह व्रत किसी भी माह की पूर्णिमा से शुरू कर सकती हैं. पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर शाम के समय खीर बनाएं और चीनी की जगह मिश्री का प्रयोग करें. साथ ही दूध, चावल, चीनी, सफेद कपड़ा आदि चीजों का दान भी अवश्य करें. ऐसा करने से गृहस्थ जीवन में सुख-शांति आएगी और पति भी सभी तरह के अनैतिक कार्यों से दूर रहेगा.
March 05, 2025, 11:23 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-husbands-have-these-weakness-then-wives-should-try-these-astro-remedies-at-home-pati-patni-ke-jyotish-totke-upay-9078328.html