Home Astrology …अगर सपने में खुद को प्रेग्नेंट देखें तो किस बात का संकेत?...

…अगर सपने में खुद को प्रेग्नेंट देखें तो किस बात का संकेत? जीवन के किस ओर का है इशारा, यहां समझें पूरी बात

0



Dreaming pregnant woman: सपने हैं सपनों का क्या… ये गाना तो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन, क्या हमारे द्वारा देखे गए सपनों का हमारे जीवन से भी कुछ जुड़ाव होता है? अगर कोई महिला या पुरुष खुद को प्रेग्नेंट देखे तो इसका मतलब क्या है? कहीं, जीवन में घटित होने वाली घटनाओं की ओर इशारा तो नहीं? आज इसी बात पर चर्चा करेंगे.

दरअसल, कई बार लोग नींद में कई तरह के सपनों को देखते हैं. सुबह होने पर कुछ सपने याद रहते हैं तो कुछ भूल भी जाते हैं. मगर कई बार सपने में कुछ ऐसा दिख जाता है, जो हमारे जेहन में बैठ जाता है. फिर, क्या… हम इसका मतलब तलाशने की भी कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर खुद को प्रेग्नेंट देखना किस बात का संकेत है? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

सपनों में खुद को गर्भवती देखने का मतलब

सपने में गर्भवती महिला दिखना: माना जाता है कि कोई भी व्यक्ति दिनभर जिस बारे में सोचता है उसे सपने में उसी तरह की चीजें ही दिखती हैं. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, यदि आपको सपने में कोई भी प्रेग्नेंट महिला दिखाई देती है तो ये बेहद शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपको जल्द कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. इसके लिए आपको आर्थिक रूप से भी फायदा हो सकता है. हालांकि अविवाहित महिला यदि खुद को प्रेग्नेंट देखती है तो अशुभ संकेत हो सकता है.

अविवाहित लड़की खुद को प्रेग्नेंट देखे: ज्योतिषाचार्य की मानें तो यदि कोई अविवाहित लड़की खुद को सपने में प्रेग्नेंट देख ले तो अच्छा नहीं माना जाता है. उसको ऐसा सपना देखना उसके लिए आने वाली परेशानी का संकेत हो सकता है या फिर वो किसी मुसीबत में भी पड़ सकती है. इन परेशानियों से बाहर निकलने के लिए उसे काफी संघर्ष भी करना पड़ सकता है.

विवाहित महिला खुद को प्रेग्नेंट देखे: सपने में विवाहित महिला द्वारा खुद को प्रेग्नेंट देखना अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि यदि कोई विवाहित महिला सपने में खुद को गर्भवती देख ले तो ये शुभता का संकेत है. बता दें कि, यदि कोई महिला मां बनने का प्रयास कर रही है और उसे इस तरह का सपना दिखता है तो ये ख़ुशी की बात है. ऐसा सपना उनके घर खुशखबरी आने की ओर इशारा करता है. इसके अलावा जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की भी संभावना होती है.

पुरुष सपने में खुद को प्रेग्नेंट देखे: सपने में यदि कोई पुरुष को खुद को प्रेग्नेंट देखता है तो यह शुभ संकेत है. माना जाता हैं कि यदि कोई पुरुष इस तरह का सपना देखता है तो उसके बिगड़े काम बन सकते हैं. पुराने रुके कार्य भी जल्द पूरे होने की संभावना होती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/if-seeing-pregnant-woman-and-men-in-dream-what-it-indicate-know-whole-thing-from-astrologer-in-hindi-8932829.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version