Last Updated:
Mobile Numerology : न्यूमेरोलॉजी के अनुसार किसी भी मोबाइल नंबर को चुनते समय, अपने व्यक्तिगत जीवन और कुंडली का विश्लेषण करना बेहद महत्वपूर्ण है. अगर 81 या 18 कॉम्बीनेशन वाला नंबर है, तो इसे कम से कम इस्तेमाल में…और पढ़ें

मोबाइल नंबर न्यूमरोलॉजी
हाइलाइट्स
- मोबाइल नंबर में 81 या 18 का कॉम्बीनेशन समस्याएं ला सकता है.
- इस कॉम्बीनेशन से पितृ दोष और स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
- पितरों की पूजा और श्रद्धांजलि अर्पित करना समाधान हो सकता है.
Mobile Numerology : आजकल मोबाइल फोन हर किसी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है. यह न सिर्फ बात करने का जरिया है, बल्कि हमारी जिंदगी के कई पहलुओं को प्रभावित भी करता है. अंक ज्योतिष, जिसे न्यूमरोलॉजी भी कहा जाता है, के अनुसार कुछ मोबाइल नंबरों का व्यक्ति के जीवन पर खास प्रभाव पड़ सकता है. इसमें विशेष ध्यान उन नंबरों पर दिया जाता है, जिनमें 81 या 18 का कॉम्बीनेशन होता है. अगर आपके मोबाइल नंबर में यह कॉम्बीनेशन है, तो यह आपके जीवन में कुछ विशेष प्रभाव उत्पन्न कर सकता है, जिसके बारे में बता रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ और न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
कौनसा कॉम्बीनेशन?
अगर आपके मोबाइल नंबर में 81 या 18 का कॉम्बीनेशन है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं घट सकती हैं. इस तरह के नंबर का इस्तेमाल करते समय कुछ खास समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनमें से कई व्यक्ति अनुभव कर चुके हैं. इनमें प्रमुख रूप से कुछ बातें देखी जाती हैं-
1. हेल्थ प्रॉब्लम- जिन लोगों के मोबाइल नंबर में 81 या 18 का कॉम्बीनेशन होता है, उनके परिवार के पिताजी को स्वास्थ्य हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं, खासकर हार्ट और ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ी समस्याएं.
2. पिता से संबंधों में दूरी – इस कॉम्बीनेशन वाले नंबर का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के पिताजी से उनके संबंधों में अक्सर दूरी या असहमतियां हो सकती हैं. कई बार, यह अनबन के कारण भी हो सकता है.
3. बड़े सपने जो पूरे नहीं होते – इस तरह के नंबर का इस्तेमाल करने वाले लोग अक्सर बड़े ख्वाब देखते हैं, लेकिन कई बार वे इन्हें पूरा नहीं कर पाते. यह किसी भी प्रकार की असफलता का संकेत हो सकता है.
4. कामकाजी समस्याएं – ऐसे लोग अपने कार्यक्षेत्र में अलग-अलग समस्याओं का सामना कर सकते हैं. कार्यों में रुकावटें और विफलताएं आम हो सकती हैं.
5. सरकारी समस्याएं – इस प्रकार के नंबर के प्रभाव से व्यक्ति को सरकारी कामों में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
6. पितृ दोष – न्यूमेरोलॉजी के अनुसार, ऐसे नंबरों के प्रभाव से पितृ दोष उत्पन्न हो सकता है, जिससे व्यक्ति के जीवन में अनिष्ट स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं.
ज्योतिषी हिमाचल सिंह के अनुसार, अगर किसी को इन नंबरों के प्रभाव पर विश्वास नहीं होता है, तो वह अपनी कुंडली की जांच करवा सकता है. उनकी मान्यता है कि इस प्रकार के नंबर के प्रभाव से पितृ दोष स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.
क्या करें?
अगर आप इस प्रकार के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं और इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो पिताजी से अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करें. इसके अलावा, पितरों की पूजा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना भी इस दोष को कम करने में मदद कर सकता है.
March 03, 2025, 11:33 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-mobile-numerology-if-you-have-18-or-81-mobile-number-combination-there-are-many-problems-in-your-life-9072461.html