10 Astro Tips For Job : हर किसी का सपना होता है एक अच्छी नौकरी पाने का. ऐसी नौकरी जिसमें न सिर्फ अच्छा वेतन हो बल्कि नाम और सम्मान भी मिले. कई बार मेहनत करने के बाद भी जब सफलता हाथ नहीं लगती, तो मन में चिंता बढ़ने लगती है. इंटरव्यू बार बार देना, रिज्यूमे भेजना और फिर भी जवाब न आना – ये सब निराशा पैदा करते हैं. लेकिन अगर कुछ आसान से उपाय किए जाएं तो किस्मत भी साथ देना शुरू कर देती है. यहां हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं ऐसे 10 आसान और असरदार उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने करियर की राह में आने वाली रुकावटों को दूर कर सकते हैं.
1. रोज़ सुबह पक्षियों को दाना डालें
घर से निकलने से पहले कुछ समय निकालकर सात अनाज मिलाकर पक्षियों को खिलाएं. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और इंटरव्यू या नौकरी से जुड़ी रुकावटें दूर होती हैं.
2. सोमवार को काले चावल अर्पण करें
महीने के पहले सोमवार को सफेद कपड़े में थोड़े से काले चावल बांधकर मां काली को चढ़ाएं. इससे नौकरी की संभावना मजबूत होती है.
3. नींबू और लौंग का उपाय
इंटरव्यू वाले दिन एक नींबू में चार लौंग चारों दिशाओं में गाड़ें और ‘ऊं श्री हनुमंते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. फिर उस नींबू को अपने साथ ले जाएं. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और इंटरव्यू सफल हो सकता है.
4. उड़ते हुए हनुमान की तस्वीर
अपने घर में हनुमान जी की उड़ती हुई तस्वीर लगाएं और रोज पूजा करें. इससे जीवन में रुके काम फिर से चलने लगते हैं.
5. गाय को मीठा खिलाएं
इंटरव्यू से पहले गाय को आटे का पेड़ा या गुड़ चना अपने हाथों से खिलाएं. इस छोटे से काम से भी बड़ी राहत मिलती है.
6. हल्दी वाला पानी और पूजा
इंटरव्यू वाले दिन सूरज निकलने से पहले नहाएं और नहाने के पानी में थोड़ा हल्दी मिलाएं. इसके बाद भगवान के सामने 11 अगरबत्तियां जलाकर अपनी इच्छा जाहिर करें.
7. शनिवार को शनि देव की पूजा
हर शनिवार शनि देव के सामने दीपक जलाएं और ‘ऊं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे जीवन की रुकावटें कम होती हैं.
8. दही चीनी खाकर घर से निकलें
इंटरव्यू वाले दिन घर से निकलते समय दही चीनी खाएं और दायां पैर पहले बाहर रखें. यह एक प्राचीन परंपरा है जो शुभ मानी जाती है.
9. हनुमान चालीसा का पाठ करें
इंटरव्यू से पहले हनुमान चालीसा पढ़ें. इससे मन शांत रहता है और आत्मबल बढ़ता है.
10. मन में भरोसा रखें
किसी भी उपाय से पहले खुद पर और अपने हुनर पर यकीन रखें. यह सबसे जरूरी चीज है जो किसी भी मुश्किल को आसान बना सकती है.
अगर इन छोटे छोटे उपायों को ईमानदारी से किया जाए, तो नौकरी पाने का रास्ता आसान हो सकता है. याद रखें, मेहनत के साथ अगर थोड़ी सी आस्था जुड़ जाए, तो मंज़िल जरूर मिलती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-try-these-10-steps-to-find-best-job-achhi-naukri-pane-ke-das-upay-in-hindi-9180829.html