Home Astrology करवा चौथ की पूजा में किस धातु का करवा करें इस्तेमाल? जानें...

करवा चौथ की पूजा में किस धातु का करवा करें इस्तेमाल? जानें किस धातु का है अधिक महत्व, पीतल, चांदी या तांबा?

0


हाइलाइट्स

पीतल धातु को शुद्ध और पवित्र माना जाता है.पूजा में पीतल के बर्तनों का उपयोग भी किया जा सकता है.

Karva Chauth 2024 : सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे बड़े और महत्वपूर्ण व्रतों में से एक करवा चौथ इस वर्ष 20 अक्टूबर, रविवार को रखा जा रहा है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं और इसके लिए महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखकर शाम को चंद्रमा की पूजा के बाद यह व्रत पूरा ​करती हैं. मान्यता है कि, इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है. आपको बता दें कि, करवा चौथ के व्रत में पूजा के लिए करवा का उपयोग किया जाता है, जो कि बाजार में कई धातुओं से बना मिलता है. ऐसे में आपके लिए किस धातु से बने करवे का उपयोग करना चाहिए. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. पीतल का करवा
इस धातु को शुद्ध और पवित्र माना जाता है और किसी भी प्रकार की पूजा में पीतल के बर्तनों का उपयोग भी किया जा सकता है. मान्यता है कि, पीतल के बर्तनों में रखा जल शुद्ध होता है. वहीं जब आप पीतल के करवे का उपयोग चंद्रमा का अर्ध्य देने में करती हैं तो इसको लेकर कहा जाता है कि इसका जल चंद्रमा की किरणों को सोखता है. वहीं जब यह जल आप ग्रहण करती हैं तो इससे आपके पति की उम्र लंबी होती है.

2. चांदी का करवा
इस धातु को शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. साथ ही चांदी को चंद्रमा की धातु भी कहा जाता है, जो मन को शांत रखने में मददगार है. ऐसे में जब आप चांदी से बने करवे में जल रखती हैं तो यह और भी पवित्र और शीतल हो जाता है. वहीं इस पर जब चंद्रमा की किरणें पड़ती हैं तो इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है.

3. तांबा का करवा
आपने पूजा में तांबे का लोटा, थाली और अन्य बर्तन अपने घर में देखे होंगे क्योंकि, इस धातु को शुद्धता और शुभता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए आप जब करवा चौथ की व्रत पूजा में तांबे से बने करवे का उपयोग करती हैं तो यह शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि, तांबे के करवे से आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/karva-chauth-2024-which-metal-karva-is-best-for-puja-know-significance-of-silver-brass-and-copper-8779836.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version