Home Astrology कहीं आप भी तो तिलक लगाते समय नहीं करते ये बड़ी गलती,...

कहीं आप भी तो तिलक लगाते समय नहीं करते ये बड़ी गलती, इन नियमों को रखें ध्यान तभी मिलेगा पूरा का पूरा फल!

0


Last Updated:

Tilak Benefits: हिंदू धर्म में तिलक लगाना बहुत खास माना गया है. बिना तिलक के कोई भी पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती. तिलक से मन शांत होता है और भक्ति के भाव जागते हैं. यह हमें हमारे आराध्य से जोड़ता है और पूजा में ए…और पढ़ें

कहीं आप भी तो तिलक लगाते समय नहीं करते ये बड़ी गलती, इन नियमों को रखें ध्यान

तिलक लगाने के फायदे

हाइलाइट्स

  • तिलक लगाने से मन शांत और एकाग्र होता है.
  • स्नान के बाद ही तिलक लगाएं, रात को तिलक हटा दें.
  • तिलक से ग्रहों की ऊर्जा संतुलित होती है.

Tilak Lagane ke Fayde: जब भी हम पूजा-पाठ या किसी धार्मिक काम की शुरुआत करते हैं तो सबसे पहले हम तिलक लगाते हैं. तिलक लगाना केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि इसके पीछे कई गहरे कारण छिपे हैं. क्या आपने कभी सोचा है तिलक लगाने से हमें क्या लाभ मिलते हैं? तिलक हमारे शरीर और मन को सकारात्मक ऊर्जा देता है. तिलक कैसे लगाना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसके क्या फायदे हैं इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अशोक पंडित.

तिलक लगाने के फायदे?

  • तिलक लगाने से स्वास्थ्य उत्तम होता है. मन को एकाग्रता और शांत होने में इससे मदद मिलती है.
  • तिलक लगाने से ग्रहों की ऊर्जा संतुलित हो जाती है और ये नकारात्मक ऊर्जा को शांत करता है.
  • सही तरीके से तिलक लगाने से भाग्य विशेष रूप से मदद करने लगता है.
  • तिलक पूजा में ध्यान लगने में मदद करता है.

तिलक लगाने के नियम क्या हैं?

  • स्नान के बाद ही तिलक लगाना चाहिए. भूलकर भी बिना स्नान किए तिलक न लगाएं.
  • पहले तिलक अपने ईष्ट देव या भगवान को लगाएं, फिर खुद को तिलक लगाएं.
  • खुद को तिलक हमेशा अनामिका अंगुली से लगाएं.
  • रात को सोने से पहले चेहरा अच्छे से धोकर तिलक हटा दें.
  • रात को सोते समय तिलक लगा रहने से तिलक की एनर्जी आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Astro Tips: 99% लोग करते हैं ये 3 गलतियां, जिसकी वजह से बनी रहती है धन की समस्या! जानें बचाव और उपाय

तिलक के प्रकार और उनके लाभ

  • चंदन के तिलक से एकाग्रता बढ़ाती है.
  • कुमकुम और रोली के तिलक से आकर्षण बढ़ता है और आलस्य दूर होता है.
  • केसर के तिलक से यश बढ़ता है और कार्य पूरे होते हैं.
  • गोरोचन के तिलक से विजय की प्राप्ति होती है.
  • अष्टगंध के तिलक से बुद्धि और ज्ञान बढ़ाता है. मन शांत होता है और मन शुद्ध होता है.
  • भस्म या राख के तिलक से दुर्घटनाओं और मुकदमेबाजी से आपकी रक्षा होती है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में इस जगह पर रख दें कामधेनु गाय की मूर्ति, फिर देखिए कैसे चमकती है आपकी किस्मत!

ग्रहों के अनुसार तिलक कैसे लगाएं?

तिलक लगाकर आप अपने ग्रहों को बेहतर बना सकते हैं, उनको मजबूत कर सकते हैं और उनसे लाभ ले सकते हैं. आइए जानते हैं किस ग्रह को मजबूत करने के लिए कौन सा तिलक लगाएं.

  • सूर्य देव के लिए – लाल चंदन का तिलक अनामिका अंगुली से लगाएं.
  • चंद्रमा के लिए – सफेद चंदन का तिलक कनिष्ठा उंगली से लगाएं.
  • मंगल के लिए – नारंगी सिन्दूर का तिलक अनामिका अंगुली से लगाएं.
  • बुद्ध के लिए – अष्टगंध का तिलक कनिष्ठा अंगुली से लगाएं.
  • गुरु (बृहस्पति) के लिए – केसर का तिलक तर्जनी अंगुली से लगाएं.
  • शुक्र के लिए – पहले रोली का तिलक लगाएं उसके ऊपर अक्षत लगाएं, अनामिका अंगुली से ऐसा करें.
  • शनि, राहु, केतु के लिए कंडे या धूप बत्ती की राख तीन अंगुलियों से लगाएं, माधे पर सीधे खींचते हुए.
homeastro

कहीं आप भी तो तिलक लगाते समय नहीं करते ये बड़ी गलती, इन नियमों को रखें ध्यान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-benefits-of-tilak-learn-how-tilak-provides-positive-energy-tilak-lagane-ke-niyam-fayde-9158521.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version