R Named Person Personality: ज्योतिष गणना के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जानकारी की जा सकता है. अगर बात R अक्षर की करें तो ऐसे लोग ऊर्जा से लबालब होते हैं. ये लोग किसी के भी सामने झुकना पसंद नहीं करते हैं. साथ ही किसी भी बात की परवाह भी नहीं करते हैं. ज्योतिष विद्वानों की मानें तो जिन जातकों का नाम R से शुरू होता है उनकी राशि तुला होती है. चूंकि, तुला राशि के जातकों का स्वामी शुक्र होने से ये लोग पराक्रमी होते हैं. अंग्रेजी वर्णमाला के R अक्षर से शुरू नाम वालों की कई और खासियत Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
अंग्रेजी वर्णमाला का R नाम वाले लोगों की 6 खासियत
मस्तमौला स्वभाव: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, ज्योतिष गणना के अनुसार, R (र) अक्षर नाम वाले लोग हमेशा अपनी दुनिया में खोए रहते हैं. इन्हें दूसरों की परवाह बहुत की कम रहती है. ऐसे लोग अपनी ही धुन में मस्त रहना पसंद करते हैं.
किस्मत के धनी: R नामाक्षर से नाम वाले लोग लोग क्या कहेंगे जैसी बातों की परवाह नहीं करते, ये जो सपना देखते हैं उसी को पूरा करने में लगे रहते हैं. ऐसे लोगों आसानी से धन भी कमाते हैं और अमीर किस्म के होते हैं. हालांकि खर्च में सबसे पीछे रहते हैं.
अपनी बात अडिग: R नाम वाले अपने फैसलों पर अडिग रहने वाले होते हैं. किसी भी हाल में किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते हैं. ये अपने सिद्धांतों पर चलते हैं और व्यवहारिक स्वभाव के होने के कारण इनकी समाज में भी प्रतिष्ठा होती है.
देखने में स्मार्ट: R नाम वाले लोग देखने में बेहद ही सुन्दर और स्मार्ट होते है. ऐसे लोगों की शारीरिक बनावट दूसरों को आकर्शित करती है. आर नाम वाले सुंदरता पसंद वाले भी होते हैं. यानी इन्हें सुंदर चीजों से बेहद लगाव होता है.
दोस्ती निभाने में आगे: R नाम वाले लोग दोस्ती के मामले में उम्दा किस्म के होते हैं. इनके दिल में दोस्त के लिए काफी खास जगह होती है. हालांकि इनकी दोस्ती बहुत ज्यादा लोगों से नहीं होती. साथ ही अपने बारे में काफी ज्यादा सोचते हैं. आप इन्हें कुछ हद तक मतलबी भी मान सकते हैं.
किसी पर भी भरोषा: R अक्षर से शुरू नाम वाले लोगों का वैवाहिक जीवन थोड़ी उथल-पुथल भरा रहता है. दाम्पत्य जीवन में रहने पर इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है. साथ ही प्यार के मामले में थोड़ी कान के कच्चे होते हैं. ये गॉशिप्स पर जल्द भरोसा कर लेते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 11:28 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/r-letters-people-personality-do-not-care-about-anyone-know-8-main-features-in-hindi-say-astrologer-8911745.html
