Home Astrology गुस्‍सैल, अड़‍ियल, पर द‍िल ब‍िलकुल मोम सा… जानें कैसी होती है नवंबर...

गुस्‍सैल, अड़‍ियल, पर द‍िल ब‍िलकुल मोम सा… जानें कैसी होती है नवंबर में जन्‍में लोगों की पर्सनेल‍िटी

0


Personality of People born in November: हम सब कैसा व्‍यवहार करते हैं, क्‍या चीजें हमें पसंद आती हैं, ये सब काफी हद तक हमारे माहौल पर न‍िर्भर करता है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आपकी पर्सनेल‍िटी को बनाने में बहुत बड़ा हाथ आपके ग्रह-नक्षत्रों का भी होता है. आप ज‍िस तारीख को, ज‍िस समय और ज‍िस महीने में पैदा होते हैं, उससे आपकी पर्सनेल‍िटी, व्‍यवहार और व्‍यक्‍तित्‍व के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है. हालांकि क‍िसी व्‍यक्‍ति की पर्सनेल‍िटी की पूरी ड‍िटेल तो उनकी कुंडली से ही नि‍काली जा सकती है. लेकिन आप Birth Month के आधार पर भी बड़ी आसानी से क‍िसी व्‍यक्‍ति के व्‍यक्‍त‍ित्‍व या उसके गुणों को परख सकते हैं. नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और आज हम आपको इस महीने में पैदा होने वाले लोगों की पर्सनेल‍िटी के बारे में बताने जा रहे हैं.

आपके जन्‍म का महीना भी आपकी पर्सनेल‍िटी के कई राज खोलता है. ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर अनु मल‍िक, तबु, स‍िंगर मोनाली ठाकुर, कमल हासन, अनुष्‍का शेट्टी, क‍िरण राव समेत कई बड़ी हस्‍त‍ियों का जन्‍म इसी महीने में हुआ है. अगर आप भी इन हस्‍त‍ियों के साथ नवंबर में ही अपना बर्थडे महीना शेयर करते हैं, तो जानिए ज्‍योत‍िष व वास्‍तु एक्‍सपर्ट, अरुण पंड‍ित से कि जनवरी से द‍िसंबर तक के महीने में पैदा होने वाले लोगों की पर्सनेलिटी कैसी होती है.

गुस्‍सैल, अड़‍ियल पर द‍िल के नर्म होते हैं नवंबर वाले
अगर आप नवंबर के महीने में जन्‍मे हैं तो एक बात तो तय है कि आपका द‍िल सोने का है. इस महीने में पैदा होने वाले लोग द‍िल के बड़े सौम्‍य होते हैं. ये नर्म द‍िल तो होते हैं, पर इनकी सबसे बुरी चीज होती है, इनका गुस्‍सा. इस महीने में जन्‍मे लोग अक्‍सर गुस्‍से में कुछ भी भयानक कर जाते हैं. दरअसल इस महीने में जन्‍में लोगों का ये गुण होता है कि वह एक्‍सट्रीम इमोशन में कुछ भी कर जाते हैं. यानी ज्‍यादा खुशी हो, ज्‍यादा गम, ज्‍यादा गुस्‍सा आए, तो ये कुछ भी कदम उठा लेते हैं.

वादा ख‍िलाफी बर्दाश्‍त नहीं
इनका सबसे बड़ा गुण होता है, इनका वादे का बहुत पक्‍का होना. न तो ये वादा तोड़ते और न ही इन्‍हें वादा तोड़ने वाले लोग पसंद आते हैं. इनकी पर्सनेल‍िटी ऐसी होती है कि अगर इन्‍होंने आपसे शाम को म‍िलने का या रविवार को म‍िलने का वादा क‍िया है, तो ये न तो खुद इस वादे को भूलेंगे और अगर आप उनसे क‍िया वादा तोड़ते हैं तो आप भी इनके गुस्‍से के लि‍ए तैयार रहें. नवंबद में पैदा होने वाले लोग फाइनेंस में और मैनेजमेंट में बहुत अच्‍छे होते हैं. इन्‍हें पैसे से पैसा बनाना जाते हैं. इनका इंट्यूशन पावर बहुत ज्‍यादा होती है, यानी आने वाले खतरे को ये बहुत जल्‍दी भांप लेते हैं. अपने परिवार में बहुत कुछ करने की इच्‍छा होती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-angry-stubborn-but-soft-hearted-discover-the-hidden-aspects-of-personality-traits-and-unique-characteristics-of-individuals-born-in-month-november-8808491.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version