रांची. कई बार ऐसा देखा जाता है कि अच्छी चल रही शादीशुदा जिंदगी में अचानक से रुकावटें आने लगती हैं, पति-पत्नी में झगड़े होने लगते हैं या मनमुटाव शुरू हो जाता है. तमाम कोशिश के बाद भी बात नहीं बनती. तब घर के बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि लगता है दोनों को किसी की नजर लग गई. रांची के आचार्य ने बताया कि अपने बेडरूम में पति-पत्नी ने अगर ये गलती कर दी तो ऐसी स्थिति बन सकती है.
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि पति-पत्नी का जो बेडरूम होता है, उसमें कभी भी किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं घुसाना चाहिए. यहां तक उस बेडरूम की झलक भी किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं दिखनी चाहिए. इससे बुध और शुक्र दोनों खराब होते हैं. शादीशुदा जिंदगी में तनाव आने लगता है. बेडरूम का वाइब्रेशन बिगड़ जाता है.
यह गलती ना करें
आगे बताया, कोई भी बाहरी व्यक्ति आता है तो उसे भूलकर भी बेडरूम में न जाने दें. बल्कि, उसे ड्राइंग रूम या कहीं और बैठा दें. दरअसल, आप किसी अनजान व्यक्ति को या फिर बाहरी व्यक्ति को अपने बेडरूम में लाते हैं तो इससे सिर्फ आपके विचार ही दूषित होते बल्कि, उस व्यक्ति के नकारात्मक विचार भी आपके रूम तक पहुंचते हैं.
शुक्र होंगे नाराज तो…
पति-पत्नी का रिश्ता अच्छा तब होता है, जब शुक्र मजबूत होता है. जब किसी तीसरे व्यक्ति का आपकी निजी जगह में प्रवेश होता है, तो उससे शुक्र नाराज होते हैं. फिर लड़ाई-झगड़े और टेंशन जैसी चीज होने लगती है. छोटी-छोटी बातों पर बहस होगी या फिर क्लेश होगी. अच्छी खासी शादीशुदा जिंदगी में नजर लग जाती है, इसलिए यह गलती भूलकर भी न करें.
ऐसे बढ़ेगा प्यार
अगर पति-पत्नी के बीच बहुत झगड़ा होता है तो अपने रूम को लाइट पिंक कलर से पेंट करवा दें. अपने घर के किसी भी दिशा में बस दक्षिण को छोड़कर राधा-कृष्ण की एक खूबसूरत फोटो लगवा दें. फिर देखिए, कितनी सकारात्मक ऊर्जा आती है. झगड़े भी काफी कम हो जाएंगे और रिश्ते में मिठास देखने को मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 08:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-husband-wife-dont-make-this-mistake-in-bedroom-evil-eye-affected-cause-turmoil-in-married-life-local18-8933657.html