Home Astrology दिसंबर में इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, खुलेंगे तरक्की के दरवाजे,...

दिसंबर में इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, खुलेंगे तरक्की के दरवाजे, देवघर के ज्योतिषी से जानें सब – Jharkhand News

0


Last Updated:

8 दिसंबर को कर्क राशि में गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग बनेगा. यह मेष, कर्क और सिंह राशि के लिए अत्यंत शुभ है. मेष को नए प्रोजेक्ट और विवाह प्रस्ताव मिलेंगे. कर्क को वित्तीय लाभ और इच्छाओं की पूर्ति होगी. जबकि सिंह राशि को करियर में बड़ी उपलब्धि और सौभाग्य प्राप्त होगा.

ख़बरें फटाफट

देवघर: ग्रह-नक्षत्रों के दृष्टिकोण से दिसंबर 2025 का महीना बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान कई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे शुभ और अशुभ युतियां बनेंगी. इन युतियों का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिसंबर के पहले सप्ताह में गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है, जो अत्यंत शुभ माना जाता है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में विशेष रूप से 8 दिसंबर को कर्क राशि में देवगुरु बृहस्पति (गुरु) और चंद्रमा की युति होगी. गुरु और चंद्रमा की यह युति ही गजकेसरी राजयोग का निर्माण करती है। इस राजयोग का सकारात्मक प्रभाव मुख्य रूप से तीन राशियों पर पड़ने वाला है: मेष, कर्क और सिंह.

मेष राशि: करियर-कारोबार में बदलाव
मेष राशि के जातकों पर गजकेसरी योग का बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. साल का यह अंतिम महीना आपके लिए नए बदलावों से भरा रहेगा और नए प्रोजेक्ट्स देने वाला साबित होगा. इस योग के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. अविवाहित मेष जातकों के लिए इस अवधि में विवाह के प्रस्ताव मिलने की प्रबल संभावना है.

कर्क राशि: इच्छाओं की पूर्ति और बड़ा वित्तीय लाभ
कर्क राशि के जातकों के लिए यह योग ग्यारहवें भाव (लाभ और इच्छाओं की पूर्ति का भाव) में बन रहा है. इस दौरान बड़े वित्तीय लाभ मिलने, रुके हुए कामों में तेजी आने और प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनने की संभावना है. आपकी कई अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. करियर या बिजनेस में आय बढ़ने के मौके मिलेंगे। यह समय आपके लिए तरक्की और सफलता लेकर आएगा.

सिंह राशि: करियर में उपलब्धि और सौभाग्य
सिंह राशि के लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग बहुत ही शुभ साबित होगा. आपको हर कदम पर खुशियां और सौभाग्य की प्राप्ति होगी. आप अपने करियर में ऐसी उपलब्धि हासिल करेंगे कि आपके विरोधी भी देखकर हैरान हो जाएंगे. परीक्षा और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे जातकों को अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा, जिससे वे उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर पाएंगे.

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

दिसंबर में इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, खुलेंगे तरक्की के दरवाजे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-gajkesari-rajyog-december-2025-impact-on-aries-cancer-and-leo-rashis-local18-ws-kl-9870204.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version