अयोध्या : अयोध्या सहित पूरे देश में आज देवउठनी एकादशी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है, क्योंकि प्रत्येक महीने आने वाली दो एकादशियां भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होती हैं. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधानपूर्वक श्रीहरि विष्णु की पूजा और व्रत करने से पूरे वर्ष भर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार की देवउठनी एकादशी पर कई दुर्लभ योगों का संयोग बन रहा है, जो इसे और भी पावन बना देता है. माना जाता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल सकती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इस रिपोर्ट में हम बताएंगे कि आज के इन दुर्लभ संयोगों का किन राशियों पर अधिक प्रभाव रहेगा और कौन से उपाय शुभ फल प्रदान करेंगे.
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के अनुसार, पंचांग के मुताबिक आज देवउठनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु जी चार महीने की योग निद्रा के बाद जागृत होते हैं और अब से वे पुनः सृष्टि की देखरेख का दायित्व संभालेंगे. इसी के साथ आज से सभी शुभ कार्यों की शुरुआत भी मानी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार की देवउठनी एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और शतभिषा नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिसका असर सभी राशियों पर दिखाई देगा.
वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे, धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी.
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों के लिए भी यह समय शुभ रहेगा. भगवान विष्णु कि कृपा से करियर में प्रगति, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता और पैतृक संपत्ति में वृद्धि के योग बन रहे हैं. साझेदारी में किया गया कार्य लाभदायक रहेगा.
मकर राशि : मकर राशि वालों के लिए विवाह संबंधी बाधाएं दूर होंगी और दांपत्य जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और बैंक बैलेंस में भी बढ़ोतरी के संकेत हैं, हालांकि खर्चों पर संयम रखने की सलाह दी गई है.
करें ये 2 उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की विधि-विधानपूर्वक पूजा करें और गन्ने का रस अर्पित करें, इससे धन-संबंधी रुकावटें दूर होती हैं. वहीं, कैरियर या कारोबार में सफलता पाने के लिए भगवान विष्णु को केसरयुक्त दूध से अभिषेक करना शुभ माना गया है. कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और भाग्य का द्वार खुलता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-3-rare-coincidences-on-devuthani-ekadashi-benefits-for-taurus-virgo-and-capricorn-local18-9803104.html
