Home Astrology परीक्षा में सफलता के लिए ज्योतिषीय उपाय: अनिल कुमार शर्मा के सुझाव.

परीक्षा में सफलता के लिए ज्योतिषीय उपाय: अनिल कुमार शर्मा के सुझाव.

0


Last Updated:

Astro Tips For Exam: पढ़ाई में ध्यान न लगने और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के पीछे ग्रहों की भूमिका हो सकती है. ज्योतिषीय उपायों को अपनाकर और सही दिनचर्या बनाकर छात्र अपनी एकाग्रता और याददाश्त को सुधार…और पढ़ें

एग्जाम में बच्चे के अव्वल आने का देख रहे हैं सपना, अभी कर लें ये उपाय

एग्जाम में अव्वल आने के उपाय

हाइलाइट्स

  • परीक्षा में ध्यान भटकने का कारण राहु ग्रह हो सकता है.
  • बुध ग्रह की कमजोरी से पढ़ा हुआ याद नहीं रहता.
  • परीक्षा के समय तनाव से बचने के उपाय अपनाएं.

Astro Tips For Exam: परीक्षा का समय आते ही कई छात्रों में तनाव और घबराहट बढ़ जाती है. कुछ बच्चे पढ़ते तो हैं लेकिन उन्हें आत्मविश्वास नहीं होता कि वे परीक्षा में अपना सीखा हुआ याद रख पाएंगे. वहीं कुछ छात्र ध्यान भटकने की समस्या से जूझते हैं- पढ़ाई के दौरान मोबाइल, टीवी, गेम्स या दोस्तों के साथ समय बिताने में उलझ जाते हैं. खासकर, लॉकडाउन के बाद गैजेट्स की लत ने बच्चों की एकाग्रता को और भी प्रभावित किया है. बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी इन समस्याओं का कारण ज्योतिषीय रूप से क्या हो सकता है और कैसे ग्रहों को अनुकूल बनाकर पढ़ाई में सुधार किया जा सकता है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री अनिल कुमार शर्मा. यह जानकारी माता-पिता और छात्रों-दोनों के लिए मददगार होगी.

छात्रों को मुख्य रूप से तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है:

  • नियमित पढ़ाई करने वाले: ये छात्र पूरे साल ध्यान लगाकर पढ़ाई करते हैं और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
  • अंत समय में पढ़ने वाले: ये सालभर कम ध्यान देते हैं लेकिन परीक्षा के समय बहुत मेहनत करते हैं.
  • ध्यान भटकने की समस्या वाले छात्र: ये पढ़ने की कोशिश तो करते हैं लेकिन बार-बार मोबाइल, टीवी या दूसरी चीजों में उलझ जाते हैं. ध्यान भटकने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है क्योंकि वे पढ़ाई के प्रति गंभीर नहीं हो पाते और परीक्षा में कम नंबर आते हैं.

पढ़ाई में ध्यान भटकने का कारण: राहु का प्रभाव
अगर बच्चा लंबे समय तक एक जगह बैठकर पढ़ाई नहीं कर पाता, जल्दी ऊब जाता है, या गैजेट्स की लत से परेशान है, तो इसकी वजह राहु ग्रह का प्रभाव हो सकता है. राहु जब कमजोर होता है, तो बच्चे को पढ़ाई में मन लगाने में कठिनाई होती है.

समाधान

  • हर रविवार किसी मंदिर में दान करवाएं.
  • घर के दक्षिण-पूर्व (साउथ ईस्ट) में लाल रंग का बल्ब जलाएं.
  • बच्चे को सप्ताह में एक बार शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने को कहें.
  • चांदी का छोटा सा टुकड़ा बच्चे के बैग में रखें या मोबाइल कवर में डालें.
  • पढ़ाई के समय बच्चे के टेबल पर एक तांबे का सिक्का रखें.

पढ़ा हुआ याद क्यों नहीं रहता? बुध ग्रह की भूमिका
अगर बच्चा पढ़ी हुई चीजें भूल जाता है, बार-बार कन्फ्यूज हो जाता है या परीक्षा के समय घबराहट महसूस करता है, तो इसका कारण बुध ग्रह की कमजोरी हो सकती है. बुध बुद्धि और स्मरण शक्ति का कारक ग्रह है.

समाधान

  • बुधवार को गणपति जी को हरा वस्त्र चढ़ाएं और हरी मूंग का दान करें.
  • बच्चे की नाभि और माथे पर केसर का तिलक लगाएं.
  • तांबे का सिक्का हमेशा साथ रखें.
  • हर सुबह सूर्य को जल अर्पित करें (पानी में थोड़ी चीनी डालकर).
  • परीक्षा के समय तनाव से बचने के उपाय

सोने से पहले हनुमान चालीसा पढ़ें: इससे मन शांत रहेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा.

पढ़ाई के दौरान ब्रेक लें: हर 45 मिनट बाद 5-10 मिनट का ब्रेक लेने से ध्यान केंद्रित रहेगा.

मोबाइल से दूरी बनाएं: पढ़ाई के दौरान मोबाइल साइलेंट मोड में रखें.

रात को सोने से पहले गंगाजल छिड़कें: इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.

homeastro

एग्जाम में बच्चे के अव्वल आने का देख रहे हैं सपना, अभी कर लें ये उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrological-tips-for-exam-success-avoid-stress-and-distractions-9066016.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version