Home Astrology पूर्णिया: 26 जनवरी 2025 को तुला राशि वालों के लिए तनावपूर्ण दिन...

पूर्णिया: 26 जनवरी 2025 को तुला राशि वालों के लिए तनावपूर्ण दिन – आचार्य झा

0


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Tula Rashifal Today: तुला राशि चक्र की यह 7वीं राशि है. तुला राशि के जातक के लिए दिन 26 जनवरी 2025 अन्य दिनों से बिल्कुल अलग रहेगा. आज के दिन ये सरल उपाय करें.

X

आज आपकी बढ़ेगी टेंशन पूरा दिन होगा बेकार, करें ये उपाय

हाइलाइट्स

  • आज तुला राशि वालों का दिन तनाव भरा रहेगा.
  • दांपत्य जीवन में सुधार और नए अवसर मिलेंगे.
  • सूर्य पूजा और लाल वस्त्र धारण से लाभ होगा.

पूर्णिया. अगर आप बेवजह बिना किसी कसूर के अगर अपमानित होते हैं निश्चित तौर पर मानसिक चिंता बढ़ेगी और आप दिन भर परेशान रहेंगे. लेकिन कभी कुछ अच्छी चीजों के साथ कुछ अलग चीजें भी मिलती है जिससे लोग नहीं भूलते हैं. वहीं आज का दिन इस राशि के जातक के लिए बेवजह टेंशन भरा रहेगा. लेकिन इससे बचने के उपाय करें.

कहते है कभी-कभी बिना कुछ चाहे आपको कई खुशियां मिलती हैं लेकिन यही भाग्य और आपका समय आपको बेवजह मुसीबत भी देता है. जिससे लोगों को संघर्ष करने की शक्ति मिलती है ताकि अग्रसर उत्थान होता रहे. वहीं जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि तुला राशि के जातक के लिए दिन 26 जनवरी 2025 अन्य दिनों से बिल्कुल अलग रहेगा. इस दिन तुला राशि के जातक के लिए परिणाम चौकाने वाला होगा.

बेवजह बढ़ेगी परेशानी
पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते हैं कि आज तुला राशि वाले जातकों का दिन अनावश्यक तनाव भरा रह सकता है. बेमतलब और बेवजह आज आप अपमानित हो सकते हैं. जिस कारण तनाव की स्थिति बनेगी. परिवार से दूर और अन्य स्थान पर यात्रा करने का योग बन रहा है. वहीं अध्ययन रत्न करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आज शुभ समय है. आज उनकी पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और मन भी लगेगा और एकाग्रता बढ़ेगी, उत्सुकता के साथ आप पढ़ाई करने में खुश और सफल होंगे.

दाम्पत्य जीवन का मिलेगा लाभ, मिलेंगे नये अवसर
आज दांपत्य जीवन के लिए उच्च और अच्छा दिन है. सभी संकट दूर होंगे. वहीं वैसे दंपति जो तुला राशि के जातक है उनका पहले से चल रहा पुराना पारिवारिक कलह, पति पत्नी की लड़ाई या भू विवाद और पेचीला मामले में भी आज सफलता प्राप्त होंगे. आज प्रेम प्रसंग वाले लोगों से निर्णय लेने का अच्छा दिन और समय है. आज आप पुराने विवाद को सुलझाने में सफल होंगे. तुला राशि के जातक के लिए रोजगार वाले व्यवसाय के लिए आर्थिक दृष्टि से अच्छा समय रहेगा, अन्य दिनों के अपेक्षा आज अधिक धन लाभ होगा और नए रास्ते खुलेंगे, रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.

आज करें ये सरल उपाय, मिलेगा पूरा लाभ
पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते हैं कि आज के दिन तुला राशि वाले जातक को भगवान सूर्य का स्नान ध्यान कर पूजा और सूर्य जल अर्पित कर मनोकामना पूर्ण करें. उन्होंने कहा आज आपको रात्रि के समय दूध हल्दी का सेवन करना चाहिए. वहीं आज के दिन आप अपने शरीर पर लाल रंग का वस्त्र धारण करें, जिससे आपका दिन बेहतर रहेगा.

homeastro

Libra Horoscope Today:बेवजह आप हो सकते हैं अपमानित, नए अवसर की होगी प्राप्ति


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-libra-horoscope-today-25-january-2025-aaj-ka-rashifal-will-get-a-new-opportunity-just-follow-these-step-local18-8986004.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version