Home Astrology फरवरी के अंतिम सप्ताह सिंह, कन्या समेत इन 5 राशियों की बढ़ेगी...

फरवरी के अंतिम सप्ताह सिंह, कन्या समेत इन 5 राशियों की बढ़ेगी धन व संपत्ति, शुभ योग से हर कार्य में मिलेगी सफलता

0


Last Updated:

फरवरी के अंतिम सप्ताह मंगल ग्रह मिथुन राशि में मार्गी करने वाले हैं तो मीन राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति बनने वाली है, जिससे लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फरवरी के अंतिम सप्ताह ब…और पढ़ें

फरवरी के अंतिम सप्ताह सिंह, कन्या समेत इन 5 राशियों की बढ़ेगी धन व संपत्ति

फरवरी का अंतिम सप्ताह इन 5 राशियों के लिए शुभ

हाइलाइट्स

  • सिंह, कन्या समेत 5 राशियों को आर्थिक लाभ मिलेगा.
  • फरवरी के अंतिम सप्ताह में लक्ष्मी नारायण योग बनेगा.
  • सिंह राशि वालों की सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.

अगला सप्ताह 24 फरवरी से शुरू हो रहा है और 2 मार्च को समापन होगा और यह फरवरी का अंतिम सप्ताह भी है. अगले सप्ताह मंगल ग्रह मिथुन राशि में मार्गी कर जाएंगे और मीन राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति बनेगी, जिससे लक्ष्मी नारायण योग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लक्ष्मी नारायण योग बेहद दुर्लभ योग माना जाता है और इस योग का शुभ प्रभाव अगर किसी राशि पर पड़ता है तो व्यक्ति को कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है और निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती जाती है. अगले सप्ताह बन रहे लक्ष्मी नारायण योग का शुभ प्रभाव सिंह, कन्या समेत 5 राशियों पर रहने वाला है, जिससे इन राशियों को हर कार्य में सफलता मिलेगी और धन व संपत्ति में इजाफा भी होगा. आइए जानते हैं फरवरी का अंतिम सप्ताह किन राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है…

वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा अगला सप्ताह देखें
फरवरी का अंतिम सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. अगर आपका कोई कार्य अटका हुआ है तो इस सप्ताह वह पूरा होने की संभावना बन रही है. ससुराल पक्ष के साथ अगर आपके संबंधों में सुधार आएगा और वे आपकी भावनाओं का सम्मान करेंगे. साथ ही हर कार्य में आपका सहयोग भी करेंगे. नौकरी करने वालों को अगले सप्ताह अधिकारियों और सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा और अपने कार्य से सभी को प्रभावित कर पाने की स्थिति में रहेंगे. पारिवारिक जीवन की बात करें तो परिवार में चल रही परेशानियां दूर होंगी और लक्ष्मी नारायण योग के शुभ प्रभाव से हर कार्य में सफलता मिलेगी.

सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा अगला सप्ताह देखें
फरवरी के अंतिम सप्ताह सिंह राशि वालों की सुख-सुविधाओं में अच्छी वृद्धि होगी और आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. आप धन की बचत कर पाने में सक्ष्म होंगे और संपत्ति में बढ़ोतरी भी होगी. अगर आप नया बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो अगला सप्ताह आपके शुभ रहेगा और भविष्य में अच्छा लाभ प्राप्त कर पाएंगे. वहीं नौकरी व कारोबार करने वाले अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे और करियर में आगे बढ़ेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी और परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना भी बनाएंगे. साथ ही जीवनसाथी के साथ किसी संपत्ति में निवेश भी कर सकते हैं.

कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा अगला सप्ताह देखें
फरवरी का अंतिम सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए लाभदायी रहने वाला है. इस राशि के जो जातक किराए के घर पर रहते हैं, वे इस सप्ताह अपना घर या फ्लैट ले पाने की स्थिति में रहेंगे, जिससे संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. अगर कामकाज की वजह से परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं तो इस सप्ताह परिवार के सदस्यों की इच्छाओं का सम्मान करेंगे और माता पिता को कोई मंहगा उपहार भी देंगे. शुभ योग के प्रभाव से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहेगा, जिससे आपका मन शांति और खुशियों में वृद्धि होगी. नौकरी व कारोबार करने वालों के करियर में अच्छी वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव भी बढ़ेगा.

तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा अगला सप्ताह देखें
तुला राशि वालों के फरवरी के अंतिम सप्ताह सभी अटके हुए कार्य पूरे होने की दिशा में आगे बढ़ेंगे और आपके बैंक बैलेंस में अच्छी वृद्धि होगी. अगर आप अपना बिजनस करते हैं तो इस सप्ताह अच्छी तरक्की होगी और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभुत्व बढ़ेगा. आपके द्वारा की गई मेहनत आपके लिए अपार सफलता लेकर आएगी और धन को बहुत सोच समझकर ही खर्च करेंगे. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं. शुभ योग के प्रभाव से आपकी सेहत में सुधार आएगा और परिवार के सदस्यों के साथ हंसी मजाक में समय व्यतीत करेंगे.

कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा अगला सप्ताह देखें
कुंभ राशि वालों के लिए फरवरी का अंतिम सप्ताह शुभ रहने वाला है. कुंभ राशि वालों के मान सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी और मेहनत का पूरा फल भी मिलेगा. करियर और कारोबार में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे और आपके अटके हुए कार्यों में तेजी भी आएगी. अगर आप किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान हैं तो इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा और आप काफी ऊर्जावान भी महसूस करेंगे. इस राशि के छात्रों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा, आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी और पढ़ाई लिखाई को लेकर काफी गंभीर भी नजर आएंगे.

homeastro

फरवरी के अंतिम सप्ताह सिंह, कन्या समेत इन 5 राशियों की बढ़ेगी धन व संपत्ति


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/weekly-luckiest-zodiac-sign-24-february-to-2-march-singh-kanya-tula-and-these-five-rashi-may-get-benefit-from-lakshmi-narayan-yog-9051203.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version