Home Astrology रंक से राजा बना देगा इन 5 चीजों का दान, मंगलवार को...

रंक से राजा बना देगा इन 5 चीजों का दान, मंगलवार को माचिस, शिव जी के लिए इस वस्तु का दान दिलाएगा लाभ!

0


हाइलाइट्स

मंगलवार को माचिस दान करने का महत्व बताया गया है. गुप्त रूप से माचिस का दान कई सारे कष्टों से आपको मुक्ति मिलती है.

Donate 5 Things For Good Luck : किसी भी धर्म में दान करने का महत्व है, लेकिन हिन्दू धर्म में इसे पुण्य लाभ से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि जब आप दूसरों की भलाई के लिए कार्य करते हैं और उनकी मदद करते हैं तो आपको ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस खबर में आज हम आपको कुछ ऐसे गुप्तदानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आप रंक से राजा बन सकते हैं और आपको पुण्य फल की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. माचिस का दान
मंगलवार को माचिस दान करने का महत्व बताया गया है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन माचिस को गुप्त रूप से दान करने पर आपके जीवन में व्याप्त कई सारे कष्टों से आपको मुक्ति मिलती है.

2. नमक का दान
यदि किसी जगह पर भंडारा चल रहा है तो आप पुण्य की दृष्टि से वहां कोई ना कोई चीज दान करने का विचार मन में लाते हैं. लेकिन यदि आप यहां नमक का दान करते हैं तो यह महापुण्य माना जाता है.

3. आसन का दान
यदि आप मंदिर में आसन का दान करते हैं तो उस पर बैठकर पूजा करने वाले लोगों को मिलने वाला कुछ पुण्य आपको भी मिलेगा, इसलिए आप आसन दान कर सकते हैं.

4. लोटा का दान
मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है और यदि आप जल चढ़ाने के लिए यहां लोटा दान करें तो इससे आपको महादेव की कृपा की प्राप्ति होती है और लाभ मिलता है.

5. दीपक का दान
इन दिनों कार्तिक मास चल रहा है और यदि आप इस महीने में मिट्टी से बने दीयों का दान किसी मंदिर में करते हैं तो आपको इस महीने में की जाने वाली पूजा का पूरा फायदा मिलेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-donate-these-5-things-for-good-luck-in-chizon-ka-daan-bana-dega-rank-se-raja-8829939.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version