अयोध्या: ज्योतिषीय गणना के अनुसार समय-समय पर सभी ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं. एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार आगामी 18 मई 2025 को राहु और केतु कुंभ अथवा सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. लेकिन पांच राशि ऐसी हैं, जिसको राहु और केतु मालामाल कर सकते हैं. राजा के समान जिंदगी जीने का मौका मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं हैं उस राशि में शामिल.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सभी 9 ग्रह जब एक निश्चित अवधि पूरा करते हैं, तो वह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश, मार्गी अथवा वक्री अवस्था में होते हैं. जिसका प्रभाव मानव जीवन सहित सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. किसी पर सकारात्मक परिणाम रहता है, तो किसी पर नकारात्मक परिणाम रहता है. 18 मई 2025 को राहु और केतु अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. राहु कुंभ राशि में तो केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे. जिसका प्रभाव मेष ,मिथुन, वृश्चिक, मकर और मीन राशि के जातकों को अधिक देखने को मिलेगा.
मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए सुख समृद्धि और उन्नति प्राप्त हो सकती है. अचानक धन का लाभ होगा. करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. परिवार का सहयोग रहेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. धन लाभ और उन्नति मिलेगी. विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. वाहन सुख की प्राप्ति होगी. सभी तरह का बिगड़ा कार्य बन सकता है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के घर मांगलिक कार्य हो सकता है. लाभ प्राप्त होगा. धन संपत्ति और जमीन का सुख मिलेगा. नया वाहन खरीदने का मौका मिलेगा. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद अच्छा रहेगा. अचानक धन का लाभ होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. राहु और केतु की वजह से सोया हुआ भाग्य खुलेगा.
मीन राशि: मीन राशि के जातक के लिए नौकरी पेशा में सफलता मिलेगी. सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. सभी बिगड़ कार्य पूरा होगा. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होगी.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 09:09 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/rahu-ketu-will-change-the-zodiac-signs-these-5-zodiac-signs-will-have-benefits-in-2025-local18-8866111.html
