Home Astrology विनायक चतुर्थी पर करें ये 1 चमत्कारिक उपाय, कर्ज उतरते नहीं लगेगी...

विनायक चतुर्थी पर करें ये 1 चमत्कारिक उपाय, कर्ज उतरते नहीं लगेगी देर

0


Last Updated:

vinayaka chaturthi 2025 upay: विनायक चतुर्थी 2025 का व्रत आज 3 मार्च को रखा जाएगा. इस दिन भगवान गणेश की पूजा, लड्डू भोग, मोदक, दुर्वा अर्पित करें. शुभ मुहूर्त पर पूजा से मनोकामनाएं पूरी होंगी. आप आज के दिन एक ब…और पढ़ें

विनायक चतुर्थी पर करें ये 1 चमत्कारिक उपाय, कर्ज उतरते नहीं लगेगी देर

विनायक चतुर्थी पर करें ये अचूक उपाय.

हाइलाइट्स

  • विनायक चतुर्थी 2025 का व्रत 3 मार्च को है.
  • भगवान गणेश को लड्डू, मोदक, दुर्वा अर्पित करें.
  • गुड़ और घी का भोग लगाकर 11 बार ऊं गं गणपतये नमो नम: का जाप करें.

Vinayaka Chaturthi 2025: इस साल 3 मार्च 2025 को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. यह व्रत प्रत्येक वर्ष फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को लोग रखते हैं. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के दिन भगवाण गणेश की पूजा की जाती है. जो भक्त श्रद्धा भाव से विघ्नहर्ता की पूजा करते हैं, उपवास रखते हैं, उनसे श्री गणेश जी प्रसन्न होकर अपनी कृपा दृष्टि सदा बनाए रखते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुण महीने के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी का व्रत लोग आज यानी 3 मार्च को रखेंगे.

आप पूजा में भगवान गणेश को उनके पसंद का लड्डू भोग लगाएं. उन्हें फूल, मोदक, दुर्वा आदि जरूर अर्पित करें. शुभ मुहूर्त पर पूजा करने से शुभ लाभ की प्राप्ति होगी. आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. विनायक चतुर्थी पर आप गणेश भगवान जी के स्त्रोत का पाठ भी करने से फलदायी होता है. पूजा में स्त्रोत का पाठ करने के बाद अंत में आरती जरूर करें. एक और अचूक आप विनायक चतुर्थी के दिन करते हैं तो गणेश भगवान आपसे बिना प्रसन्न हुए नहीं रहेंगे और आपकी सभी ख्वाहिशों की पूर्ति जरूर होगी.

विनायक चुतर्थी पर करें ये अचूक उपाय
यदि आपका जीवन परेशानियों से घिरा हुआ है. आप इन समस्याओं को दूर नहीं कर पा रहे हैं. आपके घर में पैसों से जुड़ी कोई समस्या है तो आप फिर इस एक उपाय को आजमाकर जरूर देखें. आज विनायक चतुर्थी पर इस उपाय को करने से भगवान शुभ फल की प्राप्ति देंगे. आपकी सारी परेशानियों को दूर कर देंगे.

भगवान गणेश जी स्वयं चाहते हैं कि कर्जे उतर जाएं और आपके सभी कष्ट दूर हो जाएं. ऐसे में आपको सिर्फ एक उपाय करना है. आप विनायक चतुर्थी के दिन गणेश भगवान के मंदिर जाएं. आप घर से गुड़ और घी लेकर निकलें. साथ ही दूर्वा की माला भी गणेश जी को चढ़ानी है. गुड़ और घी का भगवान को भोग लगाएं और ऊं गं गणपतये नमो नम: का 11 बार जाप करना है. जो भी परेशानी, दुख और कर्ज का बोझ आपके ऊपर है, वह इस अचूक उपाय से कुछ ही दिनों में उतरने शुरू हो जाएंगे.

homedharm

विनायक चतुर्थी पर करें ये 1 चमत्कारिक उपाय, कर्ज उतरते नहीं लगेगी देर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/vinayak-chaturthi-2025-date-do-this-1-miracle-remedy-on-this-auspicious-day-will-get-relief-from-debts-troubles-of-life-in-hindi-9071407.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version