Home Culture Agrand Royal Wedding in Udaipur: Poet Kumar Vishwas’ Daughter Agrata Marries Pavitra...

Agrand Royal Wedding in Udaipur: Poet Kumar Vishwas’ Daughter Agrata Marries Pavitra Khandelwal, Bollywood Stars Add Glamour

0


Last Updated:

Royal Wedding: शादी समारोह पूरी तरह राजसी अंदाज में संपन्न हुआ. शानदार सजावट, झील के किनारे का नज़ारा और बॉलीवुड सिंगर्स की परफॉर्मेंस ने इसे यादगार बना दिया.शादी के हर फंक्शन में मेहमानों ने खूब आनंद उठाया और …और पढ़ें

X

कुमार विश्वास की बेटी की शादी

हाइलाइट्स

  • कुमार विश्वास की बेटी अग्रता ने पवित्र खंडेलवाल से शादी की.
  • उदयपुर के लीला पैलेस में भव्य समारोह हुआ.
  • सोनू निगम और कैलाश खेर ने परफॉर्मेंस दी.

उदयपुर. प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.विवाह समारोह उदयपुर की प्रसिद्ध पिछोला झील के किनारे स्थित फाइव-स्टार होटल लीला पैलेस में संपन्न हुआ.शादी के इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड और साहित्य जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की.

तीन दिन से चल रहे थे शादी के फंक्शन
शादी की रस्में पिछले तीन दिनों से पूरे उत्साह के साथ चल रही थीं.हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे कार्यक्रमों में परिवार के सदस्यों और मेहमानों ने जमकर आनंद लिया.शनिवार रात ग्रैंड डिनर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज़ से महफिल में रंग जमा दिया.

सोनू निगम ने बांधा समा 
सोनू निगम ने ‘तू दे दे मेरा साथ…’, अभी मुझमें कहीं…’,’तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं..’,  ‘तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा…’, जैसे रोमांटिक और भावनात्मक गाने गाए, जिन पर मेहमान झूम उठे. इस दौरान कुमार विश्वास, उनकी पत्नी मंजू शर्मा, बेटी अग्रता और दामाद पवित्र ने भी डांस किया. नवविवाहित जोड़े अग्रता और पवित्र ने  ‘तुम ही तुम हो जो राहों में तुम हो निगाहों में…’ सॉन्ग पर रोमांटिक डांस कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर देंगे परफॉर्मेंस
रविवार शाम शादी की मुख्य रस्में पूरी होने के बाद बॉलीवुड के मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगे.उनके सूफी और भक्ति गीत समारोह में एक खास रंग जोड़ेंगे.

200 मेहमानों की खास लिस्ट, पूरा होटल बुक
शादी समारोह के लिए लीला पैलेस का पूरा होटल बुक कर लिया गया है.इसमें करीब 200 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें राजनीति, साहित्य और बिजनेस जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हैं.

अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल का जॉब प्रोफाइल 
अग्रता शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस, गाजियाबाद से प्राप्त की है. उन्होंने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया और नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है. अग्रता ‘डिजिटल खिड़की’ नामक एक मार्केटिंग एजेंसी में डायरेक्टर हैं. वहीं, पवित्र खंडेलवाल एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और अपने क्षेत्र में सफल उद्यमी हैं.

शाही अंदाज में हुई शादी, मेहमानों ने उठाया लुत्फ
शादी समारोह पूरी तरह राजसी अंदाज में संपन्न हुआ. शानदार सजावट, झील के किनारे का नज़ारा और बॉलीवुड सिंगर्स की परफॉर्मेंस ने इसे यादगार बना दिया.शादी के हर फंक्शन में मेहमानों ने खूब आनंद उठाया और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं.

homelifestyle

कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की उदयपुर में भव्य शादी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-royal-wedding-in-udaipur-poet-kumar-vishwas-daughter-agrata-marries-pavitra-khandelwal-bollywood-stars-add-glamour-local18-9071501.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version