Monday, October 27, 2025
24.1 C
Surat

शनिवार के दिन करें सरसों तेल, घोड़े की नाल वाला ये उपाय… दूर हो जाएगा शनि दोष! जानें विधि


Last Updated:

Horse Shoe Trick To Remove Shani Dosh : अगर आपकी कुंडली में शनि दोष या शनि की साढ़ेसाती चल रही है, तो शनिवार के दिन किया गया ये आसान उपाय आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. सरसों के तेल और घोड़े की नाल से जुड़ा यह टोटका शनि के दुष्प्रभाव को शांत करता है और जीवन में सुख-समृद्धि लाने में मदद करता है.

ayodhya

दरअसल ,अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों का जिक्र देखने को मिलता है जिस घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिसमें से एक घोड़े की नाल भी होती है. अगर आप घोड़े के नल से जुड़े वास्तु के अनुसार कुछ नियम का पालन करते हैं तो इसके कई फायदे भी मिलते हैं .

ayodhya

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने घर के मुख्य दरवाजे या गेट पर नींबू-मिर्ची या घोड़े की नाल लगाते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है. लेकिन इसे लगाने की भी एक सही दिशा और विधि होती है.

Ayo

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे नजर दोष और नकारात्मक ऊर्जा दोनों दूर रहती हैं, और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घोड़े की नाल को हमेशा ऊपर की ओर खुला (U आकार) लगाना चाहिए, ताकि घर में धन और सौभाग्य का प्रवेश बना रहे. इसे शनिवार के दिन या अमावस्या तिथि पर दरवाजे के ऊपर लगाना सबसे शुभ माना जाता है.

ayodhya

घर के मुख्य द्वार पर घोड़ी की नाल को हमेशा उत्तर अथवा पूर्व दिशा में लगाना सही माना जाता है. ऐसा करने से पैसे से जुड़ी दिक्कत खत्म होती है. घर का ग्रह कलेश भी दूर होता है और घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.

ayodhya

जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष का प्रभाव होता है, उनके लिए घोड़े की नाल बेहद प्रभावशाली मानी जाती है. इससे शनि के दुष्प्रभाव शांत होते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. यदि किसी जातक की कुंडली में शनि प्रतिकूल स्थिति में है, तो शनिवार के दिन घोड़े की नाल को एक धातु के बर्तन में रखें और उसमें सरसों का तेल भर दें. फिर इस बर्तन को शमी के पेड़ के नीचे रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है, कष्टों और बाधाओं में कमी आती है.

ayodhya

इसके अलावा अगर आप घोड़े की नाल की अंगूठी या छल्ला पहनते हैं तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है साथ ही किसी भी तरह डर भय नहीं होता.इस उपाय के साथ ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करना भी शुभ फल देता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

शनिवार के दिन करें सरसों तेल, घोड़े की नाल वाला ये उपाय… दूर हो जाएगा शनि दोष


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-horse-shoe-trick-to-remove-shani-dosh-sadesati-local18-photogallery-9782780.html

Hot this week

Topics

Saharsa Chhath Ghat Hindu Muslim unity sets example of humanity

Last Updated:October 27, 2025, 22:45 ISTChhath Puja 2025:...

Chhath Puja faith lights up Yamuna banks at Delhi ghats

Last Updated:October 27, 2025, 21:31 ISTChhath Puja Delhi:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img