Last Updated:
Horse Shoe Trick To Remove Shani Dosh : अगर आपकी कुंडली में शनि दोष या शनि की साढ़ेसाती चल रही है, तो शनिवार के दिन किया गया ये आसान उपाय आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. सरसों के तेल और घोड़े की नाल से जुड़ा यह टोटका शनि के दुष्प्रभाव को शांत करता है और जीवन में सुख-समृद्धि लाने में मदद करता है.
दरअसल ,अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों का जिक्र देखने को मिलता है जिस घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिसमें से एक घोड़े की नाल भी होती है. अगर आप घोड़े के नल से जुड़े वास्तु के अनुसार कुछ नियम का पालन करते हैं तो इसके कई फायदे भी मिलते हैं .
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने घर के मुख्य दरवाजे या गेट पर नींबू-मिर्ची या घोड़े की नाल लगाते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है. लेकिन इसे लगाने की भी एक सही दिशा और विधि होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे नजर दोष और नकारात्मक ऊर्जा दोनों दूर रहती हैं, और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घोड़े की नाल को हमेशा ऊपर की ओर खुला (U आकार) लगाना चाहिए, ताकि घर में धन और सौभाग्य का प्रवेश बना रहे. इसे शनिवार के दिन या अमावस्या तिथि पर दरवाजे के ऊपर लगाना सबसे शुभ माना जाता है.
घर के मुख्य द्वार पर घोड़ी की नाल को हमेशा उत्तर अथवा पूर्व दिशा में लगाना सही माना जाता है. ऐसा करने से पैसे से जुड़ी दिक्कत खत्म होती है. घर का ग्रह कलेश भी दूर होता है और घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.
जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष का प्रभाव होता है, उनके लिए घोड़े की नाल बेहद प्रभावशाली मानी जाती है. इससे शनि के दुष्प्रभाव शांत होते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. यदि किसी जातक की कुंडली में शनि प्रतिकूल स्थिति में है, तो शनिवार के दिन घोड़े की नाल को एक धातु के बर्तन में रखें और उसमें सरसों का तेल भर दें. फिर इस बर्तन को शमी के पेड़ के नीचे रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है, कष्टों और बाधाओं में कमी आती है.
इसके अलावा अगर आप घोड़े की नाल की अंगूठी या छल्ला पहनते हैं तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है साथ ही किसी भी तरह डर भय नहीं होता.इस उपाय के साथ ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करना भी शुभ फल देता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-horse-shoe-trick-to-remove-shani-dosh-sadesati-local18-photogallery-9782780.html
