Home Astrology शेयर मार्केट से कमाने हैं लाखों? मालामाल होने की गारंटी देते हैं...

शेयर मार्केट से कमाने हैं लाखों? मालामाल होने की गारंटी देते हैं हथेली के ये 5 न‍िशान, तुरंत करें चैक

0


How to Earn Money From Share Market: आज के समय में अपनी इनकम में एक नया सोर्स जोड़ने के लि‍ए कई लोगों ने शेयर मार्केट का रुख क‍िया है. कई लोग तो शेयर मार्केट में फुल टाइम भीअपन समय लगाते हैं. लेकिन बाजार की उठा-पटक के चलते कई बार हजारों-लाखों रुपयों का नुकसान भी हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र में अक्‍सर 7 राशियों को शेयर बाजार में निवेश के लिए शुभ माना जाता है. लेकिन राश‍ियों के अलावा आपकी हथेली की रेखाएं भी बताती हैं कि आपको शेयर मार्केट में मुनाफा होगा या नहीं. सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी की मानें तो आप अपनी हथेली में कुछ न‍िशान देखकर ये बात जान सकते हैं कि आपको शेयर मार्केट में फायदा होगा या नहीं. आइए जानते हैं कि हथेली के ये न‍िशान कौनसे हैं.

हथेली के ये न‍िशान हैं मुनाफे की गारंटी
ज्‍योत‍िष प्रदुमन सूरी के अनुसार पामिस्ट्री (हस्तरेखा शास्त्र) में हथेली में अगर यह निशान हों तो निश्चित तौर पर शेयर बाजार में निवेश से मालामाल होने की गारंटी मानी जाती है. जैसे कि भाग्य रेखा के साथ ज्यूपिटर अंगुली के ठीक नीचे रिंग का निशान बना हो तो शेयर मार्केट में जमकर फायदा होगा. ज्‍योपिटर अंगुली आपकी इंडैक्‍स फिंगर होती है. रिंग का निशान नहीं है तो इसी अंगुली के नीचे तारे (स्‍टार या X) का निशान हो तो भी शेयर मार्केट में मुनाफा होने की निशानी है. इसी तरह हथेली के सूर्य पर्वत पर त्रिभुज या चौकड़ी का निशान हो तो भी शेयर मार्केट में पैसे प्राप्त होने की गारंटी है.

हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि हथेली की ब्रेन लाइन यानी मस्‍त‍िष्‍क रेखा अगर बीच में जाकर दो भागों में डिवाइट होती हो तो भी स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने का योग बनता है. इसी तरह हथेली में कछुए का निशान भाग्यशाली माना गया है. ऐसे लोग इसलिए धनवान होते हैं क्योंकि उनकी आय एक से अधिक स्रोतों से होती है. अगर हथेली में स्वास्तिक का निशान हो तो भी ऐसे व्यक्ति को भी स्टॉक मार्केट में बेझिझक निवेश करना चाहिए.

शेयर बाजार में निवेश से लाभ प्राप्त करने वाली राशियां
मेष राशि (21 मार्च – 19 अप्रैल)
वृषभ राशि (20 अप्रैल – 20 मई)
मिथुन राशि (21 मई – 20 जून)
सिंह राशि (21 जुलाई – 19 अगस्त)
कन्या राशि (23 अगस्त – 22 सितंबर)
वृश्चिक राशि (23 अक्टूबर – 21 नवंबर)
धनु राशि (22 नवंबर – 21 दिसंबर)

नोट : यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि केवल एक सामान्य जानकारी है जो व्यक्तिगत परिणामों में भिन्नता लाने वाली हो सकती है. शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना और अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखना आवश्यक है.

FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 18:38 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/want-to-earn-money-from-share-market-these-5-palm-marks-guarantee-wealth-and-profit-check-your-immediately-share-bazar-main-kaise-kamaye-8552199.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version