Last Updated:
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में सात दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर को शुभ माना गया है. पंडित शुभम तिवारी के अनुसार यह सफलता, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाने में सहायक होती है. जानें इसका महत्व और लगाने का तरीका.
सात दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग का महत्व
Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान पुजारी शुभम तिवारी ने कहा कि सात दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग सफलता और सौभाग्य का प्रतीक होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि इसे सही दिशा और स्थान पर लगाया जाए तो यह व्यवसाय, करियर और निजी जीवन में सकारात्मक परिणाम देती है. घोड़े की गति जीवन में तेजी और प्रगति का द्योतक होती है. ऐसा माना जाता है कि यह चित्र व्यक्ति में धैर्य, साहस, बुद्धि, प्रेम, पवित्रता और आध्यात्म जैसे गुणों को भी जागृत करता है.
वास्तु में दिशा का विशेष महत्व है. यदि सात दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाई जाए तो यह प्रसिद्धि और नाम दिलाने का कार्य करती है. यह स्थान उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो मीडिया, राजनीति या किसी भी ऐसे क्षेत्र से जुड़े हैं जहां पहचान और प्रसिद्धि आवश्यक है.
अगर इस तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाया जाए तो यह घर की समृद्धि और धन वृद्धि का कारक बनती है. उत्तर दिशा को धन और करियर की दिशा माना जाता है. इसलिए यह स्थान व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए अत्यंत शुभ है.पूर्व दिशा में सात दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने से करियर में ग्रोथ और तरक्की के अवसर बढ़ते हैं. पूर्व दिशा सूर्य उदय की दिशा है जो नई शुरुआत और ऊर्जा का प्रतीक है. इसलिए यदि कोई व्यक्ति अपने करियर को ऊँचाई तक ले जाना चाहता है तो उसे सात घोड़ों की तस्वीर पूर्व दिशा में लगानी चाहिए. वास्तु शास्त्र में यह भी कहा गया है कि इस तस्वीर को लगाते समय घोड़ों की दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. घोड़े हमेशा दौड़ते हुए और घर या दफ्तर के अंदर की ओर मुख किए हुए होने चाहिए. अगर घोड़े बाहर की ओर मुंह किए हों तो इसका प्रभाव विपरीत भी हो सकता है. इसके अलावा तस्वीर में घोड़ों की संख्या सात ही होनी चाहिए. सात की संख्या पूर्णता और संतुलन की प्रतीक मानी जाती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-saat-dodte-ghode-ki-painting-ka-mahatva-benefits-aur-sahi-disha-local18-ws-l-9565402.html