Wednesday, November 5, 2025
28 C
Surat

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’


Last Updated:

Mangal Gochar 2025 : मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं. जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग बन रहा है. ऐसे में वृश्चिक राशि में मंगल का यह गोचर 3 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद ही रहने वाला है. मंगल गोचर के प्रभाव से मिथुन राशि वालों की धन से संबंधित समस्याओं को दूर करेगा और आय के अन्य स्त्रोत भी बनेंगे.

अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद जब ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर रहता है. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार जब एक ग्रह एक राशि से निकाल कर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. तो वह कई बार शुभ योग का निर्माण भी करते हैं. जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ शुभ और अशुभ स्थिति में राशिफल पर भी रहता है. ऐसी स्थिति में ‘ग्रहों के सेनापति’ मंगल ने केंद्र त्रिकोण राज योग का निर्माण किया है. जिसका प्रभाव कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद लकी साबित होगा. साथ ही आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं.

दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ग्रहों के सेनापति मंगल एक राशि में लगभग 45 दिन रहते हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं. वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ही हैं. मंगल जब अपनी ही राशि में गोचर करते हैं तब रूचक राजयोग बनता है. रुचक राजयोग वैदिक ज्योतिष में वर्णित पंच महापुरुष योगों में से एक है. यह तब बनता है जब साहस, शक्ति और ऊर्जा का ग्रह मंगल स्वयं के राशि (मेष या वृश्चिक) या उच्च राशि में प्रवेश करते हैं. तो दूसरी तरफ केंद्र त्रिकोण राज योग का भी निर्माण हो रहा है .मंगल के इसी योग के निर्माण से सिंह, कर्क और मेष राशि के जातक को आकस्मिक में धान की प्राप्ति होगी. साथ ही रुका हुआ कार्य पूरा होगा.

मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए यह समय केंद्र-त्रिकोण राजयोग के प्रभाव से अत्यंत शुभ रहने वाला है. अष्टम भाव में मंगल की स्थिति उन्हें सुख-सुविधाओं और समृद्धि की ओर अग्रसर करेगी. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की और सम्मान मिलेगा, जबकि व्यवसायियों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. शासन, प्रशासन या राजनीति से जुड़े जातकों को भी विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है.

कर्क राशि : कर्क राशि वालों के लिए यह समय सकारात्मक परिणामों से भरा रहेगा. संतान सुख की प्राप्ति, नौकरी में उन्नति और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. व्यापार में विस्तार के साथ रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है .माता लक्ष्मी की कृपा से धन आगमन के नए मार्ग खुलेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहने वाला है. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे और आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा. घर और संपत्ति से जुड़ा सुख प्राप्त होगा. गुरु और मंगल का त्रिकोण संबंध भाग्यवृद्धि का संकेत दे रहा है. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और आपके निर्धारित लक्ष्य पूरे होंगे.

authorimg

mritunjay baghel

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mangal-gochar-2025-effect-of-ruchak-and-kendra-trikon-yog-on-leo-cancer-aries-zodiac-sign-local18-9818164.html

Hot this week

Topics

Baba Vanga predictions। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

Last Updated:November 05, 2025, 17:00 ISTBaba Vanga predictions...

कीचड़ और मिट्टी में खेलने वाले बच्चे ज्यादा हेल्दी, जानें क्यों होता है ऐसा

वहां के किंडरगार्टन डेकेयर सेंटर्स के गार्डन में...

Makke Ki Roti Recipe। सरसों का साग बनाने की विधि

Winter Special Recipe: सर्दियों का मौसम आते ही...

= – Bharat.one हिंदी

Last Updated:November 05, 2025, 15:47 ISTKartik Purnima 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img