Last Updated:
Sun Transit Zoadic Signs: सूर्य देव 16 नवंबर को दोपहर 1:36 बजे तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिसका महत्वपूर्ण ज्योतिषीय प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिषी मनीष उपाध्याय के अनुसार यह परिवर्तन तुला और वृश्चिक दोनों राशियों के जातकों के लिए फलदायी सिद्ध होगा. तुला राशि के लोगों को करियर, नौकरी, राज्य कार्य और आर्थिक मामलों में राहत व उन्नति मिलेगी. वहीं वृश्चिक राशि के जातकों की मानसिक-शारीरिक परेशानियां कम होंगी और शत्रु-विरोधियों से भी छुटकारा मिलेगा। सूर्य आराधना से लाभ और बढ़ेगा.
करौली. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व माना जाता है. इसी कारण 16 नवंबर यानी कल से सूर्य का राशि परिवर्तन कई राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित होने वाला है. ज्योतिषी मनीष उपाध्याय के अनुसार अभी तक सूर्य देव सप्तम राशि तुला में विराजमान थे, लेकिन 16 नवंबर को दोपहर 1:36 बजे सूर्य नारायण तुला से वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य देव का यह राशि परिवर्तन तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भाग्योदय का कारण बनेगा.
राशि परिवर्तन से तुला राशि के जातकों को बड़ा लाभ
वृश्चिक राशि के जातक करें ये उपाय
वृश्चिक राशि के लोग जिन मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे, उनसे अब राहत मिलेगी. सूर्य के वृश्चिक में प्रवेश से इनके जीवन में नया उत्साह आएगा और समय सूर्य उदय की तरह चमकने लगेगा. इसके अलावा, वृश्चिक राशि के जातकों को शत्रुओं और विरोधियों से भी छुटकारा मिलेगा. ज्योतिषी मनीष उपाध्याय का कहना है कि वृश्चिक राशि वाले अब सूर्य देव की विशेष आराधना करें. संभव हो तो प्रतिदिन प्रातःकाल सूर्य देव को जल अर्पित करें और किसी सूर्य मंत्र का उच्चारण करें.
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-sun-transit-from-libra-to-scorpio-major-benefits-for-two-zodiac-signs-career-growth-and-relief-local18-9861254.html
