Home Astrology हमेशा बॉस के निशाने पर रहते हैं ये 3 राशि के जातक,...

हमेशा बॉस के निशाने पर रहते हैं ये 3 राशि के जातक, अक्सर पड़ती रहती है डांट, ये 3 सरल उपाय दिलाएंगे राहत!

0


Last Updated:

Astro Tips : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ उपायों को अपनाकर आप अपने कार्यक्षेत्र में बॉस की नाराजगी से बच सकते हैं और अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

हमेशा बॉस के निशाने पर रहते हैं ये 3 राशि के जातक, अक्सर पड़ती है डांट!

किन राशियों से नाराज रहते हैं बॉस?

हाइलाइट्स

  • 3 राशियां हैं जिन्हें ऑफिस में बॉस की डांट का सामना करना पड़ता है.
  • हर राशि के जातकों के लिए बॉस से बचने के उपाय अलग होते हैं.

Astro Tips : ज्योतिष शास्त्र केवल व्यक्ति के भविष्य को जानने का एक तरीका नहीं है, बल्कि यह जीवन के अलग-अलग पहलुओं, जैसे कि स्वास्थ्य, परिवार, करियर और व्यक्तिगत संबंधों से जुड़ी जरूरी जानकारी भी प्रदान करता है. ऑफिस में बॉस से जुड़ी समस्याएं भी कभी-कभी व्यक्ति के जीवन में तनाव का कारण बन सकती हैं. कुछ राशियां ऐसी होती हैं, जिनके जातक अक्सर बॉस की नाराजगी का शिकार होते हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इन्हीं राशियों के बारे में साथ ही जानेंगे इससे जुड़े उपाय भी.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसी तीन राशियां हैं जिन्हें अक्सर ऑफिस में बॉस की डांट का सामना करना पड़ता है. ये राशियां कन्या, मकर और मीन हैं. प्रत्येक राशि के जातकों के लिए बॉस से बचने के तरीके और उपाय अलग होते हैं, जिनसे वे अपने कार्यक्षेत्र में सफलता और शांति पा सकते हैं.

कन्या राशि
कन्या राशि के जातक बहुत मेहनती होते हैं, लेकिन कभी-कभी उनकी ओवर क्रिटिकल नेचर की वजह से बॉस से बहस हो जाती है. वे हर छोटी बात पर ध्यान देते हैं, जो अक्सर दूसरों को नापसंद आता है. यदि कन्या राशि के जातक बॉस की डांट से बचना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी आलोचना करने की आदत पर नियंत्रण रखना होगा. व्यक्तिगत मामलों में ज्यादा इंटरफेयर से बचना चाहिए और टीम के काम में सहयोग की भावना बनाए रखनी चाहिए.

मकर राशि
मकर राशि के जातक बहुत परिश्रमी और अनुशासित होते हैं, लेकिन कभी-कभी वे बॉस के सामने खुद ही ज्यादा समझने लगते हैं, जिससे बॉस की नाराजगी बढ़ जाती है. मकर राशि के जातकों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने बॉस को अधिक सम्मान दें और उनकी बातों को सही तरीके से समझने की कोशिश करें. बॉस के साथ हेल्दी कम्युनिकेशन बनाए रखना और किसी भी विवाद से बचना, उनके करियर के लिए फायदेमंद हो सकता है.

मीन राशि
मीन राशि के जातक भावुक और संवेदनशील होते हैं. वे अपने बॉस को आदर्श मानते हैं और उनसे हर समय कुछ न कुछ सीखते रहते हैं. हालांकि, कभी-कभी उनकी बहुत ज्यादा आस्थावान प्रवृत्ति बॉस को असहज कर सकती हैं. मीन राशि के जातकों को अपने बॉस से और अधिक मार्गदर्शन लेने की जरूरत होती है, लेकिन यह ध्यान में रखते हुए कि वे खुद को निर्भर न बना लें. उन्हें अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिए और बॉस के साथ खुले विचारों से काम करना चाहिए.

सूर्य देव की आराधना करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप इन राशियों के जातक हैं और बॉस की नाराजगी से बचना चाहते हैं, तो सूर्य देव की आराधना आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. सूर्य देव को बॉस के समान माना जाता है, और उनके आशीर्वाद से आप अपनी कार्यक्षेत्र में सफलता पा सकते हैं.

उपाय
1. सूर्य को अर्घ्य देना: रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देना एक प्रभावी उपाय है. जल में लाल फूल, अक्षत, रोली और मिश्री डालकर अर्घ्य दें.

2. गायत्री मंत्र का जाप: नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जाप करने से मानसिक शांति मिलती है और बॉस की नाराजगी को कम किया जा सकता है.

3. सम्मान देना: उच्च पदस्थ लोगों का सम्मान करना, खासकर अपने बॉस का, सूर्य देव के आशीर्वाद को आकर्षित करता है.

homedharm

हमेशा बॉस के निशाने पर रहते हैं ये 3 राशि के जातक, अक्सर पड़ती है डांट!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/people-of-these-3-zodiac-signs-always-get-scolded-by-boss-try-3-astro-tips-8990748.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version