Home Astrology हिंदू नए साल पर इस राशि में शनि-बुध समेत 5 ग्रहों की...

हिंदू नए साल पर इस राशि में शनि-बुध समेत 5 ग्रहों की युति… 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

0


Last Updated:

Vikram Smvat 2082 : विक्रम संवत 2082 यानि हिंदू नववर्ष 30 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस दौरान सूर्य और चंद्रमा एक साथ मीन राशि में होंगे. इनके साथ शनि, बुध और राहु समेत 5 ग्रहों युति मीन राशि में बन रही है. इस …और पढ़ें

हिंदू नए साल पर इस राशि में शनि-बुध समेत 5 ग्रहों की युति...

राशि फल 

हाइलाइट्स

  • 30 मार्च से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होगी.
  • मिथुन, धनु और कुंभ राशि के जातकों को लाभ होगा.
  • मीन राशि में सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु की युति बनेगी.

अयोध्या : सनातन धर्म में हिंदू नव वर्ष का विशेष महत्व होता है. इस साल 30 मार्च 2025 से हिंदू नववर्ष का आगाज हो रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार इस साल के राजा और मंत्री दोनों ही सूर्य देवता होंगे. खास बात यह है कि इस नए साल का आगाज दुर्लभ ग्रह योग में हो रहा है. नए साल के पहले दिन सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु एक साथ मीन राशि में रहेंगे. जिसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं किन राशि के जातकों की किस्मत नए साल में बदल सकती है.

दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार 30 मार्च से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है और इस दिन कई दुर्लभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. नए साल के पहले दिन मीन राशि में सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु की युति बन रही है. जिसका प्रभाव कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद सकारात्मक रहेगा जिसमें मिथुन, धनु और कुंभ राशि के जातक शामिल है.

मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों पर शनिदेव की विशेष कृपा बरसेगी. नए साल की शुरुआत में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो यह समय बेहद अच्छा रहेगा. व्यापार में खुशहाली रहेगी.

धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए यह समय शानदार रहेगा. जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. करियर में आगे बढ़ने का सही रास्ता मिलेगा. कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद अच्छा रहेगा. नए साल में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा. जातकों के मान-सम्मान भी वृद्धि होगी. व्यापार में वृद्धि होगी, रुका हुआ धन वापस मिलेगा.

homeastro

हिंदू नए साल पर इस राशि में शनि-बुध समेत 5 ग्रहों की युति…

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-on-hindu-new-year-conjunction-of-5-planets-including-saturn-mercury-in-this-zodiac-sign-local18-9084485.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version