Home Astrology होली के बाद एक और धमाका… असुरों के गुरु 4 दिन के...

होली के बाद एक और धमाका… असुरों के गुरु 4 दिन के लिए बदलेंगे चाल, इन 5 राशि के जातकों पर जमकर बरसेगा धन!

0


Last Updated:

Shukra Gochar 2025: साल 2025 ग्रहों के मामले में सबसे आगे रहने वाला है. एक के बाद एक कई ग्रहों का गोचर होता नजर आएगा. इसी क्रम में होली बाद दैत्यों के गुरु शुक्र भी अपनी चाल बदेलेंगे. ऐसा होने से 5 राशियों को व…और पढ़ें

होली बाद एक और धमाका...असुरों के गुरु 4 दिन के लिए बदलेंगे चाल, इनको होगा लाभ!

होली के बाद दैत्यों के गुरु इन राशिवालों का करेंगे भाग्योदय. (Canva)

हाइलाइट्स

  • शुक्र ग्रह 18 मार्च 2025 को अस्त होंगे.
  • मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कुंभ राशि वालों को लाभ होगा.
  • 23 मार्च 2025 को शुक्र ग्रह उदय होंगे.

Shukra Gochar 2025: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, साल 2025 में ग्रहों का जबरदस्त खेल देखने को मिलेगा. एक के बाद एक ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन कर भी रहे हैं. इसमें 29 मार्च को शनि का गोचर अपने आप में अलौकिक होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि 29 मार्च से पहले और होली के ठीक बाद एक और खेला होने जा रहा है. ये खेला असुरों के गुरु शुक्र करेंगे. जी हां, 18 मार्च 2025 दिन मंगलवार को शुक्र ग्रह अस्त होंगे. ऐसा संयोग बनने से सभी राशि के जातक की राशियों पर कुछ न कुछ असर जरूर पड़ेगा. इसमें 5 राशि वालों के लिए ये संयोग अधिक फलदायी साबित हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर होली बाद यानी 18 मार्च को क्या होने वाला है? 18 मार्च को शुक्र कितने दिन तक अस्त रहेंगे. 2025 में शुक्र उदय कब होंगे? शुक्र ग्रह अस्त होने से किन राशिवालों को होगा फायदा होगा? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, ग्रहों में शुक्र को असुरों यानी दैत्यों का गुरु माना गया है. इनकी गिनती बलवान और शुभ ग्रहों की जाती है. ऐसे में जब किसी जातक की कुंडली में इस ग्रह की स्थिति मजबूत होती है तो व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही जातकों को भौतिक सुख-सुविधा और सुंदरता का वरदान भी मिलता है. मान-सम्मान, तरक्की और सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है.

शुक्र ग्रह अस्त होने की तारीख

ज्योतिषाचार्य की मानें तो, मार्च में शुक्र सूर्य के नजदीक जाएंगे. फिर होली से ठीक 4 दिन बाद यानी 18 मार्च को शुक्र अस्त होंगे. 4 दिनों तक इसी अवस्था में रहने के बाद 23 मार्च को उदय होंगे. ऐसी स्थिति में सूर्य के ताप के कारण शुक्र की ऊर्जा कमजोर रहेगी. इसके बाद भी कुछ राशियों का भाग्योदय हो सकता है.

इन 5 राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

मेष: इस राशि के जातकों के लिए भी शुक्र की यह चाल शुभ रहेगी. पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा. सेहत को भी फायदा होगा. आर्थिक समस्याएं दूर होगी. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. किस्मत आपका साथ देगी. जीवन में सकारात्मक बदलाव होने की संभावनाएं हैं.

वृषभ: इस राशिवालों के लिए यह समय काफी लाभकारी होगा. सेहत को फायदा होगा, पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. कारोबार से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय शुभ रहेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपके पक्ष में फैसला आ सकता है. कर्ज से छुटकारा मिलेगा.

मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का अस्त लाभकारी साबित होगा. घर-परिवार में लड़ाई-झगड़े बंद होंगे. बेरोजगारी दूर होगी. सेहत से जुड़ी समस्याएं दूर होगी. धन समृद्धि में वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

सिंह: सिंह राशि के जातकों पर शुक्र की विशेष कृपा बरसने वाली है. घर-परिवार में खुशहाली आएगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है. करियर और कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे. पदोन्नति मिल सकती है. बिगड़े काम भी बनेंगे.

कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए भी शुक्र की यह चाल फायदेमंद रहेगी. कारोबार में सफलता की प्रबल योग बन रहे हैं. नौकरी में बदलाव हो सकता है. मन मुताबिक जॉब मिल सकता है. बिजनेस में भी मुनाफा होगा. वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा होगा.

homedharm

होली बाद एक और धमाका…असुरों के गुरु 4 दिन के लिए बदलेंगे चाल, इनको होगा लाभ!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/18-march-2025-venus-gochar-after-holi-golden-time-for-these-5-zodiac-signs-mesh-vrashbh-mithun-singh-kumbh-say-expert-9087769.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version