Home Astrology 4 चीजों का दान दिलाएगा हर समस्या से छुटकारा! सावन पुत्रदा एकादशी...

4 चीजों का दान दिलाएगा हर समस्या से छुटकारा! सावन पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें ये उपाय, भगवान विष्णु का मिलेगा आशीर्वाद

0


हाइलाइट्स

इस वर्ष पुत्रदा एकादशी 16 अगस्त को मनाई जा रही है.सावन पुत्रदा एकादशी पर अन्न का दान करने से जीवन में चल रही परेशानी खत्म हो जाती है.

Putrada Ekadashi 2024 Upay : हिन्दू पंचांग का सबसे पवित्र महीना माना जाने वाला सावन कई मायनों में खास होता है. इस महीने में कई सारे व्रत और त्योहार आते हैं. वहीं श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली पुत्रदा एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. इस वर्ष पुत्रदा एकादशी 16 अगस्त को मनाई जा रही है. यह दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु के लिए समर्पित होता है. इस दिन महिलाएं पुत्र प्राप्ति और संतान सुख के लिए व्रत करती हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. उनकी कृपा से जातक को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मरणोपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन दान का भी बड़ा महत्व बताया गया है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इस दिन किन चीजों का दान करने से सबसे ज्यादा पुण्य मिलता है.

1. अन्न दान
अन्न दान सबसे बड़े दान में से एक माना गया है. किसी भूखे व्यक्ति का पेट भरने से बड़ा पुण्य का काम और कोई दूसरा नहीं हो सकता. ऐसे में जब आप सावन पुत्रदा एकादशी के दिन अन्न का दान करते हैं तो आपके जीवन में चल रही हर तरह की परेशानी खत्म हो जाती है. साथ ही अन्न दान करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.

2. वस्त्र दान
हिन्दू धर्म में वस्त्र दान करने का भी महत्व है, जिस व्यक्ति को कपड़ों की जरूरत है और उसे तन ढकने के लिए वस्त्र दान करते हैं तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है. ऐसा करने से आपके पास कभी भी दरिद्रता नहीं आती और यदि पहले से आप परेशान हैं तो इस दरिद्रता से आपको मुक्ति मिलती है.

3. हल्दी
आपने हल्दी का उपयोग शुभ कार्यों में देखा होगा क्योंकि इसे पवित्र और शुभ माना जाता है. हल्दी का रंग पीला होने के कारण इसे गुरु ग्रह से जोड़कर भी देखा जाता है. यह समृद्धि का प्रतीक भी है. ऐसे में जब आप इस दिन हल्दी का दाना करते हैं तो आपके पास सुख-समृद्धि आती है.

4. तुलसी पौधे का दान
हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र और पूजनीय माना जाता है. साथ ही तुलसी को श्रीहरि का प्रिय भी माना जाता है. ऐसे में जब पुत्रदा एकादशी, जिस दिन विष्णु की पूजा होती है, के दिन आप तुलसी का पौधा किसी को दान करते हैं तो आपकी धन संबंधी परेशानी दूर होती है, इसलिए इस पौधे का दान जरूर करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/putrada-ekadashi-2024-donate-4-things-grain-turmeric-clothes-and-tulsi-plant-to-get-rid-of-all-problems-8599708.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version