Grah Kalesh Astro Remedies: एक समय था जब परिवार कई-कई पीढ़ियों तक साथ रहते थे. आपस में किसी तरह की कोई शिकवा-शिकायत नहीं थी. एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं. प्यार, स्नेह से मिलजुल कर सबके साथ रहते हैं. सच कहें तो संयुक्त परिवार में रहने का अपना ही मजा और फायदा था. लेकिन, आज का बदला परिवेश घर का माहौल बिगड़ाने के लिए काफी है. छोटी-छोटी बात पर लोग की आपस में खिट-पिट होने लगती है. भाई-भाई के बीच मतभेद हो जाता है. ननद-भाभी में घर के कार्यों को लेकर तू तू मैं मैं होती रहती है. यहां तक कि पति-पत्नी के बीच भी बहसबाजी, लड़ाई झगड़े होने लगते हैं.
हालांकि, घर में कलह की कई वजह हो सकती हैं. गृह कलह से रिश्ते टूटकर बिखर जाते हैं. यदि आपके घर में भी कुछ दिनों से ऐसा ही माहौल है तो गृह कलह को आप कुछ ज्योतिष उपायों से दूर कर सकते हैं. अब सवाल है कि आखिर घर में क्लेश से मुक्ति पाने के लिए क्या करें? धन-हानि से उबरने के लिए क्या करें? रोग-बाधा से निपटने के ज्योतिष उपाय क्या हैं? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
गृह कलह से मुक्ति पाने का उपाय
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, वास्तु की दृष्टि से गृह कलह ग्रहों के दोषपूर्ण या अशुभ दशा होने अथवा भवन में एक या अनेक वास्तु दोष होने से भी उत्पन्न हो सकते हैं. इसलिए यदि घर में कलहपूर्ण वातावरण, धन-हानि एवं रोग-बाधा से परेशानी है तो मोरपंख कि झाड़ू या मोरपंख पूजा-स्थल में रखें.
ऐसे दूर होंगे परिवारिक मतभेद
कई बार शनि, राहु और मंगल ग्रहों के विभिन्न भावों में बैठे होने के कारण भी उन भावों से सम्बंधित रिश्तों में मतभेद की आशंका बढ़ती है. इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए दोषपूर्ण ग्रह से सम्बंधित वस्तुओं का दान करें. साथ ही, मंत्र जाप, पूजा-पाठ और रत्न या रुद्राक्ष धारण करने से भी लाभ हो सकता है.
रोग से छुटकारा पाने का उपाय
यदि आपके परिवार में आए दिन कोई न कोई सदस्य बीमार रहता है. तो ऐसी स्थिति में नित्य नियम के बाद मन-ही-मन भगवन्नाम का जप करते हुए इस पंख या झाड़ू को सभी कमरों में घुमाएं. इसके बाद रोग-पीड़ित के चारों तरफ गोल-गोल घुमाने से लाभ हो सकता है.
बुरी शक्तियों से छुटकारा
यदि किसी के परिवार में बुरी शक्तियों का साया है तो ‘श्रीराम जय राम जय जय राम। श्रीराम जय राम जय जय राम॥ का कीर्तन करें या कराएं. ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा ऊपरी एवं बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो सकता है
परिवार में ऐसे बढ़ेगी प्रेम-भावना
यदि आप चाहते हैं कि घर में सभी सदस्यों के बीच प्रेम-भावना, सुख-शांति का माहौल बना रहे तो रोटी बनाने के समय पहली रोटी के चार टुकड़े बराबर में कर लें. एक टुकड़े को काले कुत्ते, दूसरे को गाय, तीसरे को कौए और चौथे टुकड़े को चौराहे पर रख दें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/5-best-astrology-tips-for-peace-and-happiness-in-home-and-family-grah-kalesh-se-chutkara-pane-ke-upay-ws-kl-9190977.html