दरभंगाः वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 7 नवंबर 2025, शुक्रवार का दिन मिले-जुले परिणाम लेकर आ रहा है. ग्रहों की चाल के अनुसार जहां एक ओर लाभ के योग बन रहे हैं, वहीं कुछ अशुभ योगों के कारण सचेत रहने की भी आवश्यकता है. इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभागाध्यक्ष, डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने बताया कि आज वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में क्या खास है. इन उपायों को करने से ग्रहों की शांति होगी और दिन के शुभ फलों में वृद्धि होगी, जिससे सफलता और तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.
ग्रहों की स्थिति और उनका प्रभाव
शुभ योग
सप्तमस्थ चंद्रमा: चंद्रमा के सातवें भाव में होने से दिन लाभकारी रहेगा और कई स्रोतों से लाभ के अवसर मिलेंगे.
भाग्यस्थ बृहस्पति: बृहस्पति के भाग्य भाव में और उच्चस्थ होने के कारण शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, पराक्रम में वृद्धि होगी, भाई-बंधुओं का सहयोग मिलेगा और बुद्धि स्थिर रहेगी.
अशुभ योग
व्यय भाव में सूर्य: सूर्य के बारहवें भाव में होने से यह एक कष्टकारी योग बना रहा है, जिससे अनावश्यक परेशानियां आ सकती हैं.
लग्न में मंगल और बुध: लग्न में मंगल और बुध की युति भय, बंधन और पराधीनता का योग बना रही है. इससे गुप्त शत्रुओं की वृद्धि हो सकती है, मन शोकाकुल रह सकता है और आप किसी के अधीन महसूस कर सकते हैं.

अशुभता से बचने के लिए करें ये उपाय
डॉक्टर कुणाल कुमार झा के अनुसार, इन अशुभ योगों के प्रभाव को कम करने और शुभता को बढ़ाने के लिए वृश्चिक राशि के जातकों को कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए.
दुर्गा सप्तशती का पाठ: आज के दिन दुर्गा सप्तशती के संपूर्ण अध्यायों का पाठ करना अत्यंत लाभकारी होगा.
सुंदरकांड का पाठ: वाल्मीकि रामायण के सुंदरकांड का पाठ करने से भी संकटों से रक्षा होगी.
वस्त्र धारण: शुक्रवार का दिन होने के कारण मिश्रित रंगों (अनेक वर्ण युक्त) वाले वस्त्र धारण करें.
पौधारोपण: चमेली का पौधा लगाएं, इससे शुक्र ग्रह की शांति होती है.
दान: किसी ब्राह्मण को चमेली का तेल दान में दें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-07-november-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-local18-ws-el-9824231.html