Last Updated:
Surya Gochar 2025 : महज 9 दिन बाद शनि देव के ‘शत्रु यानि सूर्य देव अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. इस गोचर से 3 राशियों की किस्मत खुलने वाली है. जातकों पर नौकरी, पैसा और मान-सम्मान की वर्षा होगी. सूर्य की विशेष कृपा से इन जातकों को सफलता के साथ जीवन में नए अवसर मिलेंगे.
अयोध्या: मानव जीवन में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व होता है. ज्योतिष शास्त्र के आधार पर ही व्यक्ति के कुंडली और भविष्य का आकलन किया जाता है. एक निश्चित अंतराल पूरा करने के बाद जब ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं तो उसका प्रभाव देश दुनिया के साथ मानव जीवन और सभी 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलता है. वैदिक पंचांग के अनुसार 16 नवंबर को सूर्य देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. जिसे वृश्चिक संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. सूर्य देव के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से कई राशि के जातकों की किस्मत खुल सकती है. तो कई लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. ऐसी स्थिति में चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि सूर्य देव के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से किस राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ‘आत्मा के कारक’ ग्रह सूर्य देवता 16 नवंबर को दोपहर 1:37 पर तुला राशि के से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे और 15 दिसंबर तक सूर्य देवता इसी राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसी स्थिति में एक महीने तक कुंभ, मीन और धनु राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है. हर क्षेत्र में उन्नति हो सकती है. समाज में मान सम्मान बढ़ सकता है. साथ ही सूर्य देव की कृपा से करियर में सफलता प्राप्त होगी.
मीन राशि : इस राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आकस्मिक धन लाभ की संभावना है. शिक्षा और करियर के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. सूर्य देव की विशेष कृपा से नौकरी या प्रमोशन की इच्छा भी पूरी हो सकती है.
धनु राशि : धनु राशि वालों के लिए भी यह समय सकारात्मक परिणाम लाने वाला रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगी और निवेश के लिए यह समय शुभ रहेगा. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे तथा अचानक धन लाभ की संभावना है. माता लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
कुंभ राशि : सूर्य देव के राशि परिवर्तन से कुंभ राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है. करियर और व्यापार में उन्नति होगी, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. वैवाहिक जीवन में सुख बढ़ेगा और लाइफ पार्टनर के साथ विदेश यात्रा के योग भी संभव हैं.
sun-transit-in-scorpio-effect-on-pisces-aquarius,-sagittarius-zodiac-sign
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-the-sun-gods-transit-will-bring-about-major-changes-know-the-effects-on-your-zodiac-sign-local18-9827212.html
