9 सितंबर 2025 के दिन ट्रिपल 9 का महासंयोग बन रहा है. अंक ज्योतिष के आधार पर देखा जाए तो इस दिन 9|9|9 का संयोग बनने वाला है. अंक 9 का स्वामी ग्रह मंगल हैं और उस दिन वार भी मंगल का है. इस वजह 9 सितंबर को ग्रहों के सेनापति मंगल की पॉवर चार गुना होगी. ज्योतिष में मंगल को साहस, पराक्रम, ऊर्जा और शक्ति का कारक माना गया है. 9 सितंबर के दिन जब मंगल की शक्ति 4 गुनी होगी तो कहीं ये अमंगल न कर दे. आइए अंक ज्योतिष की मदद से जानते हैं 9 सितंबर को बनने वाले महासंयोग, उसके प्रभाव और उपायों के बारे में.
9 सितंबर को 9/9/9 का महासंयोग
न्यूमेरोलॉजी के अनुसार, 9 सितंबर को 9|9|9 का महासंयोग बन रहा है. इस दिन तारीख 9 है, सितंबर अंग्रेजी कैलेंडर का 9वां महीना है और साल 2025 को जोड़ते हैं तो 2+0+2+5 कुल योग 9 आता है. इतना ही नहीं, इन तीनों 9 को आपस में जोड़ देते हैं तो कुल जोड़ 27 आता है और इसे भी जोड़ते हैं तो योग 9 आता है. इस प्रकार से 9 सितंबर को 9/9/9 का दुर्लभ संयोग बन रहा है.
9 सितंबर को मंगल की पॉवर होगी चौगुनी
9 सितंबर 2025 की तारीख में 9 की संख्या तीन बार आ रही है और उस दिन मंगलवार है, जो भूमि पुत्र मंगल के लिए ही समर्पित है. ऐसे में देखा जाए तो उस दिन मंगल की शक्ति चार गुना होगी, तो थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है.
तीन बार 9 का क्या मतलब है?
अंक ज्योतिष के अनुसार यदि कहीं पर भी कोई संख्या 1 से अधिक बार आती है तो उसके गुण और अवगुण भी में उतना ही इजाफा हो जाता है. 9 नंबर मंगल का नंबर होता है, जो व्यक्ति के रुतबे और उद्देश्य को बताता है, लेकिन मंगल क्रोध, आग, उपद्रव, युद्ध का भी संकेत देता है.
तीन बार 9 नंबर का होना अच्छा नहीं माना जाता है, यह अशुभ फलदायी होता है. इसकी वजह से लोगों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और विवाद हो सकता है. कहीं-कहीं पर युद्ध, आगजनी जैसी स्थितियां भी बन सकती हैं.
मंगल के अशुभ प्रभाव को दूर करने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र में मंगल के अशुभ प्रभावों को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, लेकिन सबसे आसान उपाय है राम भक्त हनुमान जी की पूजा करना. 9 सितंबर के दिन आप व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करें, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें.
मंगल के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए आप हनुमान जी के मंत्र ॐ हं हनुमते नमः का जाप कर सकते हैं. इस मंत्र के जाप से मंगल आपका अनिष्ट नहीं कर पाएगा.
इसके अलावा आप चाहें तो मंगल के मंत्र ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः या ॐ अं अंगारकाय नमः का जाप कर सकते हैं. इससे भी आपको लाभ होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)