Home Astrology Aaj Ka Kark Rashifal: कर्क राशि वालों आज मां को दें ये...

Aaj Ka Kark Rashifal: कर्क राशि वालों आज मां को दें ये चीज, हर मनोकामना होगी पूरी! जानिए 8 अक्टूबर का खास मंत्र – Uttarakhand News

0


Cancer Horoscope Today, 8 October 2025: कर्क राशि चंद्रमा द्वारा शासित होती है. यह राशि भावनात्मक, संवेदनशील और परिवार-प्रेमी स्वभाव की होती है. इन जातकों के जीवन में भावनाओं और रिश्तों का बहुत गहरा महत्व होता है. 8 अक्टूबर का दिन आपके लिए कई अनुभव लेकर आएगा.

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान ज्योतिषी अखिलेश पांडेय ने कहा कि 8 अक्टूबर का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए स्थिरता और आत्मनिरीक्षण का दिन रहेगा. कार्यक्षेत्र में धैर्य और योजना की जरूरत है. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर कदम उठाएँ. प्रेम और पारिवारिक जीवन में स्नेह और समझ ही रिश्तों को मजबूत बनाएगी. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें.

आज कर्क राशि वालों का व्यापार और करियर
आज का दिन कार्यक्षेत्र में संतुलित दृष्टिकोण रखने का संकेत दे रहा है. अचानक किसी नए प्रोजेक्ट या निवेश में हाथ डालने से पहले पूरी जांच करें. पार्टनरशिप बिजनेस में किसी पुराने मुद्दे को लेकर तनाव हो सकता है, इसलिए बातचीत को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाएँ. नौकरी करने वालों को अपने सीनियर या बॉस के साथ संवाद में सावधानी रखनी होगी. किसी प्रोजेक्ट की देरी से आप पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन आपका शांत स्वभाव स्थिति को संभाल लेगा. नए अवसर आने की संभावना है, पर जल्दबाजी न करें.

आज कर्क वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टि से आज का दिन थोड़ा मिला-जुला रहेगा. आय में स्थिरता रहेगी लेकिन कुछ अचानक खर्च सामने आ सकते हैं. किसी पुराने उधार या निवेश को लेकर सोच-समझकर निर्णय लें. आज बड़े वित्तीय जोखिम से बचना ही बेहतर होगा. परिवार के किसी सदस्य पर खर्च बढ़ सकता है, इसलिए बजट पर नियंत्रण रखें. यदि आप फ्रीलांसिंग या स्वयं का काम करते हैं, तो दिन के दूसरे हिस्से में लाभ के संकेत हैं.

आज कर्क राशि वालों का प्रेम और पारिवारिक जीवन
प्रेम संबंधों में आज भावनाओं का उतार-चढ़ाव रहेगा. पार्टनर के साथ गलतफहमियों से बचने के लिए संवाद में स्पष्टता रखें. विवाहित लोगों को घर के माहौल को सकारात्मक बनाए रखने की जरूरत है. किसी पुराने विवाद को आज सुलझाया जा सकता है. अविवाहित जातकों के लिए कोई नई मित्रता की शुरुआत हो सकती है, जो भविष्य में गहरा रिश्ता बन सकती है. परिवार के किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य थोड़ा चिंताजनक रह सकता है, इसलिए ध्यान दें.

आज कर्क राशि वालों का स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन नींद की कमी, थकान या मानसिक तनाव महसूस हो सकता है. हृदय और छाती से संबंधित परेशानी वाले जातक आज ज्यादा सतर्क रहें. सुबह की सैर, हल्का योग और ध्यान मन को शांत रखेगा. कैफीन और तले-भुने खाद्य पदार्थों से परहेज करें. दिनभर हाइड्रेटेड रहें और शाम को थोड़ा समय खुद के लिए निकालें.

कर्क राशि वालों आज करें ये खास उपाय
1. सुबह चंद्रमा को जल अर्पण करें और “ॐ सोमाय नमः” मंत्र का जाप करें.
2. सफेद वस्त्र या चांदी धारण करें, इससे चंद्रमा की ऊर्जा सक्रिय होगी.
3. दिन में किसी जरूरतमंद को दूध या सफेद मिठाई का दान करें.
4. मानसिक शांति के लिए दिन की शुरुआत ध्यान या प्राणायाम से करें.
5. घर में साफ-सफाई और सकारात्मक माहौल बनाए रखें, इससे मानसिक स्पष्टता बढ़ेगी.
6. यदि संभव हो तो माता या किसी स्त्री को सम्मानपूर्वक उपहार दें – यह चंद्रमा को प्रसन्न करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kark-rashifal-8-october-today-cancer-horoscope-in-hindi-love-career-business-local18-9709797.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version