Last Updated:
Aaj Ka Kark Rashifal 29 October 2025, Cancer Horoscope Today: आज 29 अक्टूबर 2025, बुधवार का दिन कर्क राशि वालों के लिए मिला-जुला रहेगा. ग्रह-नक्षत्रों के प्रभाव से करियर और रिश्तों में नए अवसर और कुछ चुनौतियां दोनों दिख रही हैं. पंडित प्रकाश जोशी के अनुसार, आज गणेश जी की कृपा से सफलता के योग बन रहे हैं, लेकिन भावनाओं पर नियंत्रण जरूरी है.
Aaj Ka Kark Rashifal 29 October 2025 (आज का कर्क राशिफल): आज 29 अक्टूबर 2025, कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. ज्योतिष के अनुसार, आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना गया है. उत्तराखंड के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित प्रकाश जोशी के अनुसार, आज गणेश जी का विशेष दिन है. ग्रह-नक्षत्रों का संयोग यह संकेत दे रहा है कि कर्क राशि वालों के लिए दिन मिश्रित परिणाम लेकर आ सकता है.
पंडित जोशी बताते हैं कि आज मंगल ग्रह चौथे भाव में राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिसके कारण पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव या मतभेद की स्थिति बन सकती है. किसी परिजन से मनमुटाव या भावनात्मक टकराव संभव है, इसलिए आज संयम और धैर्य बनाए रखने की सलाह दी गई है.
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन करियर के क्षेत्र में परिवर्तन का संकेत दे रहा है. विशेष रूप से नौकरीपेशा लोगों के लिए स्थानांतरण या कार्यस्थल परिवर्तन के योग बन रहे हैं. अगर आप लंबे समय से ट्रांसफर या प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब उसकी संभावना प्रबल है. व्यापारियों को भी नए अवसर या सौदों का लाभ मिल सकता है. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन मेहनत और नई दिशा प्राप्त करने के लिए शुभ रहेगा. विदेश में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी वीज़ा या आवेदन से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
आज चंद्रमा भाग्य भाव में और मंगल ग्रह चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं. इस योग से रिश्तों में गहराई और संवेदनशीलता दोनों बढ़ेंगी. हालांकि, कुछ हल्के मतभेद भी संभव हैं. शुक्र ग्रह तुला राशि में हैं, जो रिश्तों को मजबूती और सामंजस्य देगा. पुरानी नाराज़गियां आज दूर हो सकती हैं, बस आपको पहलकदमी करनी होगी. अपने पार्टनर को खुश करने के लिए छोटा-सा गिफ्ट या सरप्राइज देना लाभदायक रहेगा. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी खास व्यक्ति के प्रवेश के योग बन रहे हैं.
आर्थिक स्थिति में सतर्कता जरूरी
आज खर्चों पर नियंत्रण रखना बेहद आवश्यक है. आमदनी सामान्य रहेगी, लेकिन अचानक खर्चों में वृद्धि संभव है. घर, वाहन या संपत्ति में निवेश करने का विचार बन सकता है. व्यापारी वर्ग को नए सौदों या कॉन्ट्रैक्ट्स का लाभ मिल सकता है, लेकिन उधार देने से बचने की सलाह दी गई है. आज किसी भी कार्य में संयम और सोच-समझकर निर्णय लेने की आवश्यकता है.
आज का शुभ योग
शुभ रंग: सफेद, नीला
शुभ अंक: 3, 8, 11
आज का उपाय: आज ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करना शुभ रहेगा. घर से निकलते समय गणेश जी का स्मरण अवश्य करें.
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kark-rashifal-29-october-today-cancer-horoscope-love-career-business-future-predictions-local18-9788738.html
