Home Astrology Aaj Ka Kumbh Rashifal 18 October 2025: धनतेरस पर शुभ गौरी योग...

Aaj Ka Kumbh Rashifal 18 October 2025: धनतेरस पर शुभ गौरी योग से बढ़ेगा भाग्य, प्रेम और करियर में आएगी चमक – Chhattisgarh News

0


Aaj Ka Kumbh Rashifal 18 October 2025:18 अक्टूबर 2025 का दिन कुंभ राशि वालों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. आज न केवल व्यक्तिगत जीवन में सफलता मिलेगी बल्कि राजनीति, करियर और आर्थिक क्षेत्र में भी उन्नति के योग बन रहे हैं. ग्रहों की स्थिति यह बता रही है कि धनतेरस के अवसर पर बन रहा शुभ गौरी योग आपको धन, पद और प्रतिष्ठा दिला सकता है. आज का दिन आपके आत्मविश्वास, विवेक और व्यवहार कुशलता की परीक्षा लेगा, लेकिन मेहनत का परिणाम सफलता के रूप में अवश्य मिलेगा.

पैतृक संपत्ति विवाद में राहत, राजनीति में बनेगी राह

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन निर्णयात्मक साबित हो सकता है. यदि आप किसी पैतृक संपत्ति विवाद में हैं, तो फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है. साथ ही, राजनीति के क्षेत्र में किए गए प्रयास अब रंग लाने वाले हैं. शासन-सत्ता से सहयोग मिलेगा और आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. किसी अभिन्न मित्र से मुलाकात आपके लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल सकती है.

प्रेम जीवन रहेगा रोमांटिक, रिश्तों में मिठास

आज कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन में रोमांस और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. साथी के साथ कहीं घूमने या किसी छोटी यात्रा का योग है. अविवाहित जातकों को मनपसंद प्रस्ताव मिलने की संभावना रहेगी. रिश्तों में संवाद और विश्वास आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगी.

धनतेरस पर शुभ गौरी योग से बढ़ेगा भाग्य

धनतेरस पर इस बार बन रहा शुभ गौरी योग आपके लिए आर्थिक समृद्धि लेकर आ सकता है. इस योग से वृष राशि वालों को पद-प्रतिष्ठा मिलेगी, मिथुन राशि के रुके हुए काम पूरे होंगे और तुला राशि को ससुराल पक्ष से लाभ होगा. कुंभ राशि के लिए यह योग व्यापार और निवेश में बड़ा लाभ देने वाला रहेगा. आय-व्यय में संतुलन बनाए रखें, ताकि आर्थिक स्थिरता बनी रहे.

जीवनसाथी की सेहत पर दें ध्यान

आज अपने जीवनसाथी की सेहत को लेकर सतर्क रहें. किसी पुरानी तकलीफ का असर फिर से दिख सकता है. परिवार में सुख-शांति बनाए रखने के लिए आपका धैर्य और सहयोग आवश्यक रहेगा.

कार्यक्षेत्र में दिखेगा आत्मविश्वास, यात्रा लाएगी सफलता

सिंह राशि का चंद्रमा आज आपके लिए निकट और दूर की यात्राओं में सफलता और लाभ के योग बना रहा है. कार्यक्षेत्र में सतर्कता और विवेक बनाए रखें. आपके प्रयासों की सराहना होगी और वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. एक्स्ट्रा कार्यों को पूरा करने के लिए आज का दिन शुभ रहेगा.

ज्योतिषीय परामर्श

ज्योतिष आचार्य पंडित अमरनाथ त्रिवेदी के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों को आज धैर्य, आत्मविश्वास और संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखना चाहिए. धनतेरस का शुभ गौरी योग आपको आर्थिक उन्नति और सामाजिक सम्मान दोनों दिला सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-todays-kumbh-rashifal-18-october-2025-benefits-will-be-gained-in-politics-luck-will-increase-due-to-auspicious-gauri-yoga-on-dhanteras-love-and-career-will-shine-local18-ws-l-9748701.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version