Last Updated:
Aaj ka Makar Rashifal 18 November 2025: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. प्रैक्टिकल सोच और आत्मविश्वास से अटके हुए काम पूरे होंगे. खासतौर पर कानूनी और सरकारी प्रक्रियाओं में सफलता मिलने की संभावना है. बिजनेस में लाभ और धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी, पढ़ाई और निवेश संबंधी फैसलों में सावधानी जरूरी है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.हनुमान चालीसा का पाठ दिन को और अच्छा बनाएगा.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मकता और प्रगति से भरा हुआ रहेगा. दिन की शुरूआत उत्साह और भरोसे के साथ होगी. आपकी प्रैक्टिकल सोच आज कई स्थितियों को आपके पक्ष में बदल देगी. जो काम लंबे समय से अटके हुए थे, उनमें आज गति आएगी और आपको संतोषजनक परिणाम भी मिलेंगे. खासतौर पर कानूनी मामलों में आज की स्थिति आपके लिए अनुकूल बन सकती है. यदि किसी दस्तावेज़, परमिशन या सरकारी प्रक्रिया से जुड़ा कोई काम लंबित है तो उसके पूरे होने की संभावना अधिक है.
मकर राशि के जातकों को आज धन लाभ के योग
जानें कैसा रहेगा मकर राशि वालों का लव लाइफ
मौसम की तरह आज आपका प्रेम जीवन भी खुशनुमा रहेगा. पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा. भावनाओं में मधुरता रहेगी. पति-पत्नी के बीच छोटी बात से विवाद की स्थिति बन सकती है. संयम रखें, क्योंकि तनाव बढ़ेगा तो नुकसान आपका ही होगा. परिवार में आज सामान्यत: खुशियों का माहौल बना रहेगा. आज दिन की शुरूआत हनुमान जी की आराधना से करें. आज बिना हनुमान चालीसा का पाठ किये घर से बाहर नहीं निकले. यह आपको साकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगी.
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-18-november-today-capricorn-horoscope-in-hindi-career-money-love-success-business-growth-local18-9864447.html
