Home Astrology Aaj Ka Mesh Rashifal: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन...

Aaj Ka Mesh Rashifal: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला, नौकरी-व्यापार में होगी प्रगति, लवलाइफ में बरतें सावधानी – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Aaj Ka Mesh Rashifal 19 September 2025: मेष राशि के जातकों का आज का दिन सामान्य रहने की उम्मीद है. व्यापार और नौकरी में अन्य दिनों की अपेक्षा प्रगति देख सकती है. हालांकि, बड़े निर्णय लेने के लिए यह समय अभी उपयुक्त नहीं है. छोटे कामों में सफलता मिल सकती है. नई शुरुआत या बड़े बड़े निवेश से जुड़े मामलों में सतर्कता जरूरी है.

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला, नौकरी-व्यापार में होगी प्रगतिआज का मेष राशिफल
Aaj Ka Mesh Rashifal: ग्रहों की बदलती स्थिति का असर हमारे राशियों के फलों पर होता है. चाहे वह बिजनेस हो या फिर स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ हो. ग्रहों के अनुसार दोनों पर प्रभाव पड़ता है. 12 प्रमुख राशियों में एक मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. नौकरी में सामान्य प्रगति देखने को मिलेगी. वहीं

विंध्यधाम के विद्यवान पं. अनुपम महराज ने Bharat.one से बताया कि मेष राशि के जातकों का आज का दिन सामान्य रहने की उम्मीद है. व्यापार और नौकरी में अन्य दिनों की अपेक्षा प्रगति देख सकती है. हालांकि, बड़े निर्णय लेने के लिए यह समय अभी उपयुक्त नहीं है. छोटे कामों में सफलता मिल सकती है. नई शुरुआत या बड़े बड़े निवेश से जुड़े मामलों में सतर्कता जरूरी है. पैसों से जुड़े मामलों में पूरी तरीके से संयम बना कर रखें. वरना हल्की सी चूक आर्थिक कक्षेत्र में आपको बड़ा नुकसान कर सकता है.

प्रेम संबंधों में होगा विवाद
पं. अनुपम महराज ने बताया कि प्रेम व संबंधों के लिए आज का दिन ठीक नहीं है. प्रेम संबंधों में दिन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ गुजरेगा. आपस में अन-बन भी हो सकती है, जहां रिश्तों में दूरी भी बन सकती है. अनावश्यक विवाद करने से बचना चाहिए. वहीं, संवाद व आपसी बातचीत से गलतफहमियां दूर करके चलने में समस्या का हाल हो सकता है. धैर्य से लिया गया कम सफल होता है.

बिगड़ सकता है तबियत
पं. अनुपम महराज ने बताया कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी आज का दिन ज्यादा खास नहीं है. शरीर में ऊर्जा की कमी हो सकती है. स्वास्थ्य समस्याओं के साथी मानसिक तनाव की उम्मीद है. आराम व पौष्टिक आहार के सेवन से इससे बच सकते हैं. हालांकि, शारीरिक तौर पर ऐसा कोई काम ना करें जिससे कि आपको नुकसान पहुंच सके.

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला, नौकरी-व्यापार में होगी प्रगति


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aries-horoscope-today-is-normal-day-be-careful-in-love-and-health-aaj-ka-mesh-rashifal-local18-9640295.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version