हरिद्वार. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी 12 राशियों में मिथुन राशि तीसरे नंबर की राशि है, जिसके स्वामी बुध ग्रह और ईष्ट देव भगवान गणेश हैं. आज 24 सितंबर बुधवार का मिथुन राशि वालों के लिए संघर्ष लेकर आया है. करियर में आज ज्यादा मेहनत होगी, लेकिन मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलेगा. नौकरी की तलाश करने वाले जातकों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा. छात्रों को भी पढ़ाई करने में समस्याओं का सामना करना होगा. कार्य क्षेत्र में संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा, लेकिन रुकावटें आती रहेगी. प्रेम संबंधों में आज का दिन सामान्य रहेगा, तो वहीं दांपत्य जीवन में आज सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी.
लव राशिफल
उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की आज का दिन मिला जुला रहने वाला है. वैवाहिक संबंधों में आपसी समझ में वृद्धि होगी और पति-पत्नी घर की समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे. आज वैवाहिक संबंधों में मजबूती और विश्वास बढ़ेगा. आज एक दूसरे के स्वास्थ्य को लेकर फिक्र बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में आज का दिन काफी कठिनाई भरा रहा रहने वाला है. संबंधों में छोटी-मोटी समस्याएं यानी विवाद हो सकते हैं लेकिन आपके द्वारा प्रेमी/प्रेमिका से बात करने पर संबंधों में कोई तनाव या विवाद नहीं रहेगा. अपने प्रेमी प्रेमिका से आज विवाह संबंधी बात ना करें. आने वाले समय में अपने साथी से विवाह संबंधी बात कर सकते है.
करियर राशिफल
वह बताते हैं कि करियर में आज का दिन चुनौती पूर्ण रहने वाला है. आज करियर को बेहतर बनाने के लिए आपको काफी ज्यादा प्रयास करना होगा. मिथुन राशि के जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह आज आवेदन कर सकते हैं लेकिन नई नौकरी प्राप्ति के लिए आज कोई सूचना या इंटरव्यू संबंधी कॉल नहीं आएगी. आने वाला समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. जो छात्र अपने अच्छे भविष्य के लिए पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें भी दिन भर बाधाओं का सामना करना होगा. आज पढ़ाई करने में समस्याएं सामने आएंगी लेकिन आपकी मेहनत और संघर्ष के कारण आपको सफलता मिल सकती है. यदि आज आप एकांत में बैठकर एकाग्र मन से पढ़ाई करते हैं तो आपको आने वाले समय में अच्छे लाभ मिलेंगे.
व्यावसायिक राशिफल
वह आगे बताते हैं कि कार्यक्षेत्र में आज का दिन बाधाएं लेकर आया है. आज आपके कार्यक्षेत्र संबंधित विवाद या तनाव हो सकते हैं लेकिन आपकी मीठी बोली के कारण सब सामान्य हो जाएगा. व्यापार, दुकान आदि चलाने वाले जातकों के किसी ग्राहक के साथ किसी भी बात को लेकर विवाद हो सकता है लेकिन आपके संवाद कौशल यानी बात करने के तरीके से सभी बाधाएं खत्म होगी. मिथुन राशि के जो जातक नौकरी करते हैं उनके अपने सहयोगियों के साथ तनाव होने के योग हैं. कोशिश करें कि आज अपने कार्य पर फोकस करें और ज्यादा किसी से बात ना करें.
NOTE: सभी राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.