Thursday, October 2, 2025
24 C
Surat

aaj ka panchang 14 september 2025 today panchang hindi | jitiya mahalaxmi vrat end muhurat | आज का पंचांग, 14 सितंबर 2025


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 14 September 2025: आज जितिया व्रत यानि जीवित्पुत्रिका व्रत समेत 5 व्रत हैं. आज महालक्ष्मी व्रत का समापन है, वहीं रविवार व्रत, मासिक कालाष्टमी और मासिक जन्माष्टमी व्रत हैं. इन 5 व्रतों की वज​ह से आज का दिन शुभ फलदायी है. आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, बालव करण, वज्र योग, पश्चिम का दिशाशूल और वृषभ राशि में चंद्रमा है. आज माताएं संतान के सुरक्षित और सुखी जीवन के लिए जितिया का निर्जला व्रत हैं. इसमें जीमूतवाहन की पूजा करती हैं और जितिया व्रत कथा सुनती हैं. पूजा के बाद संतान के सुखी जीवन की प्रार्थना करती हैं. जितिया व्रत मुख्यत: पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में रखा जाता है. आज 15 दिनों के महालक्ष्मी व्रत का समापन हो रहा है. आज शाम महालक्ष्मी की पूजा मिट्टी के हाथी पर लक्ष्मी जी को स्थापित करके करते हैं. इससे घर में धन, धान्य और वैभव आता है. जो परिवार महालक्ष्मी व्रत करता है, उस पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है.

कालाष्टमी व्रत में काल भैरव की पूजा करते हैं. उनकी कृपा से ग्रह दोष, रोग, भय, तंत्र, मंत्र से जुड़ी सभी परेशानियों का नाश होता है. वहीं मासिक जन्माष्टमी व्रत करने से भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद बना रहता है. रविवार व्रत करने वालों का सूर्य मजबूत होता है. सूर्य के प्रबल होने से चर्म रोग नहीं होता है, घर धन और धान्य से भरा रहता है. जिनकी कुंडली में सूर्य मजबूत होता है, उनको बड़ा पद, नाम, सरकार से मदद, पिता का सहयोग प्राप्त होता है. जिनका सूर्य कमजोर है, वे आज सूर्य को जल ​अर्पित करें. लाल वस्त्र, लाल फल, लाल चंदन, केसर, घी, तांबा, सोना आदि का दान करें. पंचांग से जानते हैं आज के अशुभ समय, राहुकाल के बारे में.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 14 सितंबर 2025

आज की तिथि- अष्टमी – 03:06 ए एम, सितम्बर 15 तक, फिर नवमी
आज का नक्षत्र- रोहिणी – 08:41 ए एम तक, उसके बाद मृगशिरा
आज का करण- बालव – 04:02 पी एम तक, कौलव – 03:06 ए एम, सितम्बर 15 तक, तैतिल
आज का योग- वज्र – 07:35 ए एम तक, सिद्धि – 04:55 ए एम, सितम्बर 15 तक, फिर व्यतीपात
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- वृषभ – 08:03 पी एम तक, उसके बाद मिथुन

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:05 ए एम
सूर्यास्त- 06:27 पी एम
चन्द्रोदय- 11:18 पी एम
चन्द्रास्त- 01:11 पी एम

आज के मुहूर्त और शुभ योग

ब्रह्म मुहूर्त: 04:33 ए एम से 05:19 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:52 ए एम से 12:41 पी एम
अमृत काल: 11:09 पी एम से 12:40 ए एम, सितम्बर 15
विजय मुहूर्त: 02:20 पी एम से 03:09 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:53 पी एम से 12:40 ए एम, सितम्बर 15

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

चर-सामान्य: 07:38 ए एम से 09:11 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:11 ए एम से 10:44 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:44 ए एम से 12:16 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:49 पी एम से 03:22 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 06:27 पी एम से 07:55 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:55 पी एम से 09:22 पी एम
चर-सामान्य: 09:22 पी एम से 10:49 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:44 ए एम से 03:11 ए एम, सितम्बर 15
शुभ-उत्तम: 04:39 ए एम से 06:06 ए एम, सितम्बर 15

आज के अशुभ समय

राहुकाल- 04:55 पी एम से 06:27 पी एम
यमगण्ड- 12:16 पी एम से 01:49 पी एम
गुलिक काल- 03:22 पी एम से 04:55 पी एम
दुर्मुहूर्त- 04:48 पी एम से 05:38 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम

शिववास

गौरी के साथ – 03:06 ए एम, सितम्बर 15 तक, फिर सभा में.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-14-september-2025-today-panchang-hindi-jitiya-mahalaxmi-vrat-end-muhurat-ravi-yoga-ashubh-samay-ws-ekl-9617293.html

Hot this week

गुरुवार रखते हैं व्रत तो जरूर सुनें ये कथा, बृहस्पति देव बनाए रखेंगे आशिर्वाद, हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति

https://www.youtube.com/watch?v=sNpWtqPTm1Yधर्म गुरुवार का व्रत रखने और बृहस्पति देव की...

शारदा सिन्हा की मधुर आवाज में सुनें छठ पूजा गीत, माहौल हो जाएगा भक्तिमय – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=XE3Xw21GFPIधर्म chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img