Home Astrology aaj ka panchang 18 september 2025 | today panchang hindi | indira...

aaj ka panchang 18 september 2025 | today panchang hindi | indira ekadashi parana guruwar vrat muhurat 7 shubh sanyog | आज का पंचांग, 18 सितंबर 2025

0


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 18 September 2025: आज 7 शुभ संयोग बनने से गुरुवार व्रत अत्यंत शुभ फलदायी है. आज के दिन गुरु पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, शिव योग, सिद्ध योग, पुष्य नक्षत्र और इंदिरा एकादशी व्रत का पारण है. आज आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, पुष्य नक्षत्र, कौलव करण, ​शिव योग, दक्षिण में दिशाशूल और कर्क राशि में चंद्रमा की उपस्थिति है. जो लोग कल इंदिरा एकादशी व्रत थे, वे आज सुबह 06:07 बजे से पारण करके अपने व्रत को पूरा कर सकते हैं. वहीं आज गुरु पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग सुबह में 06:07 बजे से लेकर 06:32 बजे तक है. इन योग में आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. गुरु पुष्य योग में आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें स्थायित्व रहेगा. इस वज​ह से गुरु पुष्य योग में लोग प्रॉपर्टी, सोना, चांदी, आभूषण आदि की खरीदारी करते हैं.

आज पितृ पक्ष का द्वादशी श्राद्ध भी है. इसमें उन पितरों का श्राद्ध होता है, जिनका निधन किसी भी माह की द्वादशी तिथि को हुआ होता है. उनके लिए तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान, दान, ब्राह्मण भोज आदि करते हैं. इससे पितर खुश होकर आशीर्वाद देते हैं. गुरुवार व्रत में भगवान विष्णु की पूजा पंचामृत, पीले फूल, हल्दी, चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य, तुलसी के पत्ते से करते हैं. गुड़ और चने की दाल का भोग लगाते हैं. इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है और दांपत्य जीवन सुखमय होता है. गुरुवार व्रत करने से जल्द विवाह के योग भी बनते हैं. विष्णु पूजा के समय गुरुवार व्रत कथा सुननी चाहिए. पूजा का समापन आरती से करते हैं. गुरुवार को हल्दी, बेसन, सोना, पीतल, धार्मिक पुस्तक आदि का दान करने से गुरु दोष मिटता है. पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, अशुभ समय.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 18 सितंबर 2025

आज की तिथि- द्वादशी – 11:24 पी एम तक, फिर त्रयोदशी
आज का नक्षत्र- पुष्य – 06:32 ए एम तक, उसके बाद अश्लेषा
आज का करण- कौलव – 11:28 ए एम तक, तैतिल – 11:24 पी एम तक, फिर गर
आज का योग- शिव – 09:37 पी एम तक, उसके बाद सिद्ध
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- कर्क

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:07 ए एम
सूर्यास्त- 06:22 पी एम
चन्द्रोदय- 03:34 ए एम, सितम्बर 19
चन्द्रास्त- 04:32 पी एम

आज के मुहूर्त और शुभ योग

ब्रह्म मुहूर्त: 04:34 ए एम से 05:21 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:50 ए एम से 12:39 पी एम
अमृत काल: 05:27 ए एम, सितम्बर 19 से 07:05 ए एम, सितम्बर 19
विजय मुहूर्त: 02:17 पी एम से 03:06 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:52 पी एम से 12:39 ए एम, सितम्बर 19
गुरु पुष्य योग: 06:07 ए एम से 06:32 ए एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:07 ए एम से 06:32 ए एम
अमृत सिद्धि योग: 06:07 ए एम से 06:32 ए एम

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 06:07 ए एम से 07:39 ए एम
चर-सामान्य: 10:43 ए एम से 12:15 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:15 पी एम से 01:47 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 01:47 पी एम से 03:19 पी एम
शुभ-उत्तम: 04:51 पी एम से 06:22 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

अमृत-सर्वोत्तम: 06:22 पी एम से 07:51 पी एम
चर-सामान्य: 07:51 पी एम से 09:19 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:15 ए एम से 01:43 ए एम, सितम्बर 19
शुभ-उत्तम: 03:12 ए एम से 04:40 ए एम, सितम्बर 19
अमृत-सर्वोत्तम: 04:40 ए एम से 06:08 ए एम, सितम्बर 19

आज के अशुभ समय

राहुकाल- 01:47 पी एम से 03:19 पी एम
यमगण्ड- 06:07 ए एम से 07:39 ए एम
गुलिक काल- 09:11 ए एम से 10:43 ए एम
दुर्मुहूर्त- 10:12 ए एम से 11:01 ए एम, 03:06 पी एम से 03:55 पी एम
दिशाशूल- दक्षिण

शिववास

नन्दी पर – 11:24 पी एम तक, उसके बाद भोजन में.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-18-september-2025-today-panchang-hindi-indira-ekadashi-parana-guruwar-vrat-muhurat-guru-pushya-yoga-rahu-kaal-ws-ekl-9633404.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version