Last Updated:
Vastu Tips: घंटी बजाना सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं है, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक और मानसिक लाभ भी छिपे हुए हैं. यह छोटा सा कार्य घर में शांति, ऊर्जा और सकारात्मकता लाने का माध्यम बन सकता है. अगर आप भी घर में रोज घंटी बजाते हैं, तो यकीन मानिए, इसका असर धीरे-धीरे आपके जीवन में दिखाई देने लगेगा.

Vastu Tips: पूजा घर में घंटी बजाना भारतीय परंपरा का एक अहम हिस्सा है. चाहे मंदिर हो या घर का छोटा सा पूजास्थल, पूजा की शुरुआत घंटी बजाने से होती है. कई लोग इसे केवल एक धार्मिक रस्म मानते हैं, लेकिन इसके पीछे कई चौंकाने वाले कारण और फायदे छिपे हुए हैं, जिन्हें जानना हर किसी के लिए जरूरी है. घंटी बजाने का संबंध केवल धर्म से नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक सेहत से भी जुड़ा हुआ है. यह एक ऐसी परंपरा है, जो हमारे जीवन में पॉजिटिव असर डालती है. वास्तु शास्त्र में घंटी की आवाज को बेहद खास माना गया है और इसे नियमित तौर पर बजाने की सलाह दी जाती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
घंटी की आवाज से मिलती है शांति और ऊर्जा
जब पूजा के समय घंटी बजाई जाती है, तो उसकी आवाज पूरे घर में गूंजती है. यह गूंज नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करती है और एक शांत व सकारात्मक माहौल बनाती है. घर का माहौल हल्का महसूस होता है और मन भी स्थिर हो जाता है. यह ध्वनि इतनी प्रभावशाली होती है कि सिर्फ कुछ सेकंड की घंटी भी पूरे दिन की ऊर्जा को बदल सकती है.
घर की समस्याओं में मिलती है राहत
अगर घर में लंबे समय से अशांति, तनाव या आपसी विवाद चल रहे हों, तो नियमित रूप से पूजा घर में घंटी बजाना काफी लाभदायक होता है. यह घर के वातावरण को शुद्ध करता है और नकारात्मक सोच को धीरे-धीरे दूर करता है. वास्तु शास्त्र में इसे एक सरल उपाय के रूप में बताया गया है.
अगर घर में लंबे समय से अशांति, तनाव या आपसी विवाद चल रहे हों, तो नियमित रूप से पूजा घर में घंटी बजाना काफी लाभदायक होता है. यह घर के वातावरण को शुद्ध करता है और नकारात्मक सोच को धीरे-धीरे दूर करता है. वास्तु शास्त्र में इसे एक सरल उपाय के रूप में बताया गया है.
सही धातु की घंटी का भी होता है असर
घंटी किस धातु की बनी है, यह भी खास होता है. पीतल या कांसे से बनी घंटी को सबसे अच्छा माना गया है. इन धातुओं से निकलने वाली ध्वनि वातावरण में सकारात्मक कंपन फैलाती है. यही वजह है कि मंदिरों में हमेशा इन्हीं धातुओं की घंटियां होती हैं. इससे ना केवल वातावरण पवित्र होता है, बल्कि पूजा का असर भी गहरा होता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।