Home Astrology Aaj Ka Panchang 2025: 2 शुभ योग में शुक्रवार व्रत, लक्ष्मी पूजा...

Aaj Ka Panchang 2025: 2 शुभ योग में शुक्रवार व्रत, लक्ष्मी पूजा से होंगे धनवान, जानें मुहूर्त, रवि योग, राहुकाल, दिशाशूल

0


Last Updated:

aaj ka panchang 7 february 2025: आज माघ शुक्ल दशमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, इन्द्र योग, तैतिल करण, पश्चिम का दिशाशूल और वृषभ राशि में चंद्रमा है. आज 2 शुभ योग में शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजन है. लक्ष्मी कृपा से …और पढ़ें

पंचांग:2 शुभ योग में शुक्रवार व्रत, लक्ष्मी पूजा से होंगे धनवान, जानें मुहूर्त

आज का पंचांग, 7 फरवरी 2025.

हाइलाइट्स

  • आज माघ शुक्ल दशमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र है.
  • लक्ष्मी पूजन से धन, वैभव, सुख और समृद्धि बढ़ती है.
  • आज रवि योग पूरे दिन और इंद्र योग शाम 4:17 बजे तक है.

आज का पंचांग, 7 फरवरी 2025: आज 2 शुभ योग में शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजन है. आज माघ शुक्ल दशमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, इन्द्र योग, तैतिल करण, पश्चिम का दिशाशूल और वृषभ राशि में चंद्रमा है. आज पूरे दिन रवि योग बना है, जबकि इंद्र योग शाम 4:17 बजे तक है. आज के दिन व्रत रखकर माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. लक्ष्मी पूजा सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में करनी चाहिए. माता लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति के जीवन धन, वैभव, सुख और समृद्धि बढ़ती है. जो लोग व्रत हैं, वे पूजा के समय शुक्रवार व्रत कथा जरूर पढ़ें. इससे आपका व्रत पूरा होगा और उसका महत्व भी पता चलेगा. प्रदोष काल में लक्ष्मी स्थापना करके पूजन करें. उनको लाल गुलाब, कमल के फूल, लाल सिंदूर, धूप, दीप, अक्षत्, नारियल आदि अर्पित करें. मखाने या चावल की खीर का भोग लगाएं. आप चाहें तो दूध की सफेद मिठाई या बताशे का भी भोग लगा सकते हैं.

शुक्रवार को लक्ष्मी यंत्र की पूजा कर सकते हैं. लक्ष्मी पूजा के समय श्रीसूक्त या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. श्री लक्ष्मी चालीसा पढ़ें. शुक्रवार को शुक्र के बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं, सफेद कपड़े पहनें और इत्र लगाएं. शुक्रवार को सफेद वस्त्र, चावल, चीनी, दूध, मोती, इत्र आदि का दान करने से कुंडली का शुक्र दोष दूर होता है. शुक्र को मजबूत करने के लिए ओपल या हीरा पहन सकते हैं, हालांकि हीरा सभी के लिए लाभकारी नहीं होता है. उसे पहनने से पहले ज्योतिषाचार्य की सलाह जरूर ले लें. आज के पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त, रवि योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग, 7 फरवरी 2025
आज की तिथि- दशमी – 09:26 पी एम तक, फिर एकादशी
आज का नक्षत्र- रोहिणी – 06:40 पी एम तक, उसके बाद मृगशिरा
आज का करण- तैतिल – 10:07 ए एम तक, गर – 09:26 पी एम तक, फिर वणिज
आज का योग- इन्द्र – 04:17 पी एम तक, उसके बाद वैधृति
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- वृषभ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:06 ए एम
सूर्यास्त- 06:05 पी एम
चन्द्रोदय- 12:53 पी एम
चन्द्रास्त- 03:44 ए एम, फरवरी 08

आज के मुहूर्त और योग
रवि योग: पूरे दिन
ब्रह्म मुहूर्त: 05:21 ए एम से 06:13 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:13 पी एम से 12:57 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:25 पी एम से 03:09 पी एम
अमृत काल: 03:34 पी एम से 05:07 पी एम

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 07:06 ए एम से 08:28 ए एम
लाभ-उन्नति: 08:28 ए एम से 09:50 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:50 ए एम से 11:13 ए एम
शुभ-उत्तम: 12:35 पी एम से 01:58 पी एम
चर-सामान्य: 04:43 पी एम से 06:05 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 09:20 पी एम से 10:58 पी एम
शुभ-उत्तम: 12:35 ए एम से 02:13 ए एम, फरवरी 08
अमृत-सर्वोत्तम: 02:13 ए एम से 03:50 ए एम, फरवरी 08
चर-सामान्य: 03:50 ए एम से 05:27 ए एम, फरवरी 08

अशुभ समय
राहुकाल- 11:13 ए एम से 12:35 पी एम
गुलिक काल- 08:28 ए एम से 09:50 ए एम
यमगण्ड- 03:20 पी एम से 04:43 पी एम
दुर्मुहूर्त- 09:17 ए एम से 10:01 ए एम, 12:57 पी एम से 01:41 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम

शिववास
सभा में – 09:26 पी एम तक, फिर क्रीड़ा में.

homedharm

पंचांग:2 शुभ योग में शुक्रवार व्रत, लक्ष्मी पूजा से होंगे धनवान, जानें मुहूर्त


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-7-february-2025-magh-shukla-dashami-friday-laxmi-puja-muhurat-ravi-yoga-rahu-kaal-disha-shool-9012920.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version