Home Astrology Aaj Ka Panchang, 23 September 2025 | Tritiya Tithi| Durga Puja 2025...

Aaj Ka Panchang, 23 September 2025 | Tritiya Tithi| Durga Puja 2025 | आज का पंचांग

0


Last Updated:

Aaj Ka Panchang, 11 September 2025 | Tritiya Tithi| Navratri 2025: आज 23 सितंबर 2025 दिन बुधवार है. आश्विन मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और चित्रा नक्षत्र है. अगर आज आप कोई शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो आज का दिन किस-किस समय शुभ है और किस समय अशुभ, इसके बारे में जानना जरूरी है.आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त, राहु काल और सर्वार्ध सिद्धि योग.

23 सितंबर 2025 आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): तृतीया तिथि कहीं अशुभ तो नहींAAJ KA PANCHANG (आज का पचांग)
Aaj Ka Panchang ( 23 September 2025): आज का दिन बुधवार (Wednesday) है. हिन्दू धर्म के अनुसार बुधवार भगवान श्री गणेश को समर्पित है. आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह समय शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा का है. देश भर नवरात्र की धूम है. दुर्गा पूजा में विशेष पूजा अर्चना से लोगों के घर में सुख-समृद्धि आती है और कुंडली में सभी ग्रह मजबूत होते है. हर जगहों माता के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. पर सबसे महत्वूर्ण बात यह है कि आज का दिन शुभ है या अशुभ है यह जानना जरूरी है. यदि आप कोई शुभ काम करने जा रहे हैं तो आपको यह जानना होगा किस समय शुभ है किस समय अशुभ है, किस समय का मुहूर्त उत्तम है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की दशा.

आज का पंचांग, 23 सितंबर 2025

आज की तिथि- ————-तृतीया – पूर्ण रात्रि तक
आज का नक्षत्र- ————-चित्रा – 16:16:53 तक
आज का करण- तैतिल —– 17:58:03 तक
आज का योग————–  इंद्र – 21:02:12 तक
आज का पक्ष- ————- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- ————-बुधवार
चंद्र राशि- —————–तुला

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:10:07 ए एम
सूर्यास्त- 18:15:59 पी एम
चन्द्रोदय- 08:12 पी एम
चन्द्रास्त- 19:26 ए एम

आज के शुभ योग और मुहूर्त 23 सितंबर 2025

अभिजीत मुहूर्त:
नहीं है
अमृत काल
09:10 एएम – 10:56 एएम
ब्रह्म मुहूर्त
04:44 एएम – 05:32 एएम
अमृत काल:
-07:23 एएम से 08:50 एएम
सर्वार्थ सिद्धि योग:
-06: 16 एएम से 01.58 पीएम तक
गोधूलि मुहूर्त:
-06:34 पी एम से 06:57 पी एम
निशिता मुहूर्त:
-11:49 पी एम से 12:37 ए एम
विजय मुहूर्त
-02:14 पी एम से 03:02 पी एम तक

आज के अशुभ मुहूर्त 23 सितंबर 2025

दुष्टमुहूर्त 11:48:52 से 12:37:15 तक
कुलिक 11:48:52 से 12:37:15 तक
कंटक 16:39:13 से 17:27:36 तक
राहु काल 12:13:04 से 13:43:48 तक
कालवेला / अर्द्धयाम 06:58:31 से 07:46:54 तक
यमघण्ट 08:35:18 से 09:23:41 तक
यमगण्ड 07:40:51 से 09:11:36 तक
गुलिक काल 10:42:20 से 12:13:04 तक
दिशाशूल- उत्तर

आज शुभ काम करना चाहिए या नहीं

किसी शुभ कार्य को करने के लिए आज का दिन उत्तम है. वैसे तो यह समय शारदीय नवरात्रा का चल रहा है, इसलिए इसमें हर दिन शुभ ही होता है लेकिन आज का दिन खास है. जब चित्रा नक्षत्र में इंद्र योग का संयोग बने तो इस समय कोई भी शुभ कार्य बेहद फलदायी होता है. पचांग के अनुसार आज का दिन हर तरह से उत्तम है. यदि आप शुभ काम आज से शुरू करना चाहते हैं तो यह उत्तम है.

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

23 सितंबर 2025 आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): तृतीया तिथि कहीं अशुभ तो नहीं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-23-september-2025-hindu-calendar-subh-muhurat-rahu-kal-time-durga-puja-today-panchang-9659164.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version