Home Astrology Aaj ka Singh Rashifal: सिंह राशि वाले आज बस कर लें ये...

Aaj ka Singh Rashifal: सिंह राशि वाले आज बस कर लें ये काम, लव लाइफ रहेगी रोमांटिक, करियर में मिलेगी सफलता – Jharkhand News

0


पलामू: ऋषिकेश पंचांग के अनुसार 12 राशियां होती हैं, जो सूर्य की वार्षिक यात्रा के आधार पर साल को 12 भागों में विभाजित करती हैं. प्रत्येक राशि का अपना स्वभाव, प्रतीक और स्वामी ग्रह होता है. इनमें से एक राशि सिंह है, जिसका स्वामी ग्रह सूर्य है. वहीं, चंद्रमा की स्थिति के अनुसार, आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने का है. दिन का अंत संतोष और उपलब्धि के साथ होगा. ये बातें पलामू के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य संकेत श्रवण ने कही.

पढ़ाई में रचनात्मक कार्य से होगा विकास

आज सिंह राशि के विद्यार्थियों के लिए दिन अध्ययन में प्रगति का संकेत दे रहा है. यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं, तो यह समय पुनरावृत्ति और आत्ममूल्यांकन के लिए उत्तम रहेगा. गुरुजनों या मेंटर्स से मिली सलाह आपके लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी. तकनीकी या रचनात्मक क्षेत्रों के विद्यार्थियों को नई प्रेरणा मिल सकती है. ध्यान भटकाने वाली चीज़ों से दूरी बनाए रखें और अध्ययन का वातावरण शांत रखें. दिन के दूसरे भाग में कोई शुभ सूचना या परिणाम आपकी मेहनत को सार्थक बना सकता है.

स्वास्थ्य में सामान्य होगा दिन

सिंह राशि वालों का आज स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दिन सामान्य से अच्छा रहेगा, लेकिन मानसिक तनाव से बचना आवश्यक है. अत्यधिक काम का बोझ या नींद की कमी शरीर पर असर डाल सकती है. सुबह हल्का व्यायाम या योग आपको ऊर्जावान बनाए रखेगा. खानपान में तले-भुने भोजन से परहेज करें और पर्याप्त पानी पिएं. यदि पहले से कोई पुरानी बीमारी है तो उसकी नियमित जांच कराएं. दिन के अंत तक मन में हल्कापन और सुकून का अनुभव होगा.  सकारात्मक सोच बनाए रखना ही आज आपके स्वास्थ्य का सबसे अच्छा उपचार साबित होगा.

सिंह राशि वालों को आज बिजनेस में होगा मुनाफा

सिंह राशि वालों का आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन मिलाजुला रहेगा. धन के नए स्रोत खुलने की संभावना है, लेकिन अनावश्यक खर्चों से बचना चाहिए. निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की राय अवश्य लें. व्यवसाय करने वाले जातकों को किसी नए सौदे या साझेदारी का लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को वेतन वृद्धि या बोनस से जुड़ी खबर मिल सकती है. शाम के समय किसी मित्र या परिजन से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. कुल मिलाकर, आज का दिन संतुलित रहेगा, बस खर्च और बचत के बीच उचित तालमेल बनाए रखें.

रिश्ते में बढ़ेगी प्रेम की गहराई

प्रेम जीवन में आज भावनाओं की गहराई बढ़ सकती है. किसी पुराने मतभेद का अंत हो सकता है, जिससे संबंधों में नयापन लौटेगा. अविवाहित जातकों के लिए कोई प्रस्ताव आ सकता है या किसी खास व्यक्ति से मुलाकात संभव है.  जीवनसाथी के साथ समय बिताने से रिश्ते में समझ बढ़ेगी.  यदि कोई गलतफहमी बनी हुई है, तो आज संवाद के माध्यम से उसे सुलझाने का यह सही समय है. भावनात्मक रूप से संवेदनशील बने रहें, लेकिन जल्दबाजी में निर्णय न लें. दिन का अंत रोमांटिक और सुखद रहेगा.

करियर में बढ़ेगा ऑफिस का काम

करियर के क्षेत्र में सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन प्रगति का संकेत दे रहा है. आपके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता से सहकर्मी प्रभावित होंगे. ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी या नए प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है. व्यापारियों के लिए भी दिन शुभ है. आ नए सौदे में लाभ संभव है. नौकरी में पदोन्नति या प्रशंसा मिलने के योग हैं. बेरोजगार जातकों को किसी इंटरव्यू या अवसर से सकारात्मक खबर मिल सकती है. अपने लक्ष्य को स्पष्ट रखें और जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें, सफलता निश्चित है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-singh-rashifal-28-october-today-leo-horoscope-in-hindi-business-profit-love-life-romantic-local18-ws-kl-9785277.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version