Home Astrology Aaj Ka Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशिफल वालों कष्टदायक योग से बचें, इन...

Aaj Ka Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशिफल वालों कष्टदायक योग से बचें, इन उपायों से दूर होगी परेशानी, जानें राशिफल

0


Last Updated:

Aaj Ka Vrishchik Rashifal 15 Sep: आज यानी 15 सितंबर को वृश्चिक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति अनुकूल नहीं है. दरभंगा के ज्योतिषी डॉ. कुणाल कुमार झा के अनुसार, चंद्रमा और बृहस्पति के कारण क्लेश और कष्टदायक योग बन रहे हैं.

Aaj Ka Rashifal: आज यानी 15 सितंबर 2025 को वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन कैसा रहेगा और ज्योतिषीय गणना क्या कहती है? क्या आज का दिन शुभ है या अशुभ? अगर कोई ग्रह दोष है तो उसके क्या उपाय हैं? इन सवालों का जवाब दे रहे हैं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष, डॉ. कुणाल कुमार झा.

डॉ. झा के अनुसार आज वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कुछ खास नहीं है. चंद्रमा और बृहस्पति की स्थिति से कई तरह के कष्टदायक और क्लेशकारक योग बन रहे हैं.

कैसा रहेगा आज का दिन?
– राहु के चतुर्थ भाव में होने से शत्रु बढ़ सकते हैं. जिससे शत्रु वृद्धि का योग बन रहा है. 

– केतु के कर्म भाव में होने से शोक कारक योग बन रहा है.

– मंगल के व्यय भाव में होने से हानिकारक योग बन रहा है. जिससे दांपत्य जीवन में भी तनाव और कष्ट की संभावना है.

– सूर्य के कर्म भाव में होने से आपके कुछ कार्य सिद्ध हो सकते हैं. जिससे थोड़ी राहत मिलेगी.

– बुध भी कर्म भाव में है. जो सुखकारक योग बना रहा है.

– शुक्र के कर्म भाव में होने से निर्धनता कारक योग भी बन रहा है.

जातक करें ये उपाय
डॉ. कुणाल कुमार झा ने इन अशुभ योगों के प्रभाव को कम करने के लिए कुछ उपाय बताए हैं. उन्होंने कहा कि आज सोमवार होने के कारण, सफेद रंग के वस्त्र धारण करें. दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें. वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ करें. इन उपायों को करने से आपके जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहेगी और अशुभ योगों का प्रभाव कम होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

वृश्चिक राशिफल वालों कष्टदायक योग से बचें, इन उपायों से दूर होगी परेशानी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-15-september-scorpio-horoscope-in-hindi-today-darbhanga-astrologer-suggests-remedies-for-vrishchik-rashi-local18-ws-kl-9623500.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version